खेल की दुनिया में रजत गुप्ता ने किया देश का नाम रोशन।
ट्रायथलान रेस में बनाया विश्व रिकॉर्ड
देश ने दिया आयर्न मैन का खिताब।
ट्रायथलॉन रेस जिसे आयरन मैन रेस के नाम से भी जाना जाता हैं, दुनिया की सर्वाधिक कठिनतम रेस होती है। इस रेस में बिना रुके 3.8 किलोमीटर स्विमिंग, 180 किलोमीटर साइकिलिंग एवं 42 किलोमीटर रनिंग करनी होती है तथा इन तीनों को पूरा करने के लिए अधिकतम 17 घंटे का समय निर्धारित होता है।
हाल ही में रिलाज हुई वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार,वर्ष 2024 के जून महीने में आस्टरिया देश के क्लेज़नफ़र्ट शहर एवं अक्तूबर महीने में मलेशिया देश के लंकावी शहर में आयोजित ऐसी दो आयरन मैन रेस को , गुरुग्राम निवासी रजत गुप्ता ने क्रमश: 12 घंटे 32 मिनट एवं 13 घंटे 36 मिनट में पूरा करके अपनी उम्र के वर्ग में विश्व में नंबर 1 भारतीय होने का गौरव स्थापित करके देश एवं हरियाणा के नाम को विश्वमंच पर रोशन किया है।
इससे पहले भी सितंबर 2022 में इंग्लैंड के वेल्स शहर में आयोजित दुनिया की सबसे कठिन मानी जाने वाली वेल्स आयरन रेस को ये खिलाड़ी 14 घंटे में पूरा कर चुका है।
24 वर्षीय रजत गुप्ता, खेल की दुनिया का बहुत ही प्रतिभावान खिलाडी है। आयरनमैन रेस के अलावा ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस का खिलाड़ी भीं रह चुका है।
रजत गुप्ता सोहना रोड स्थित सेंट्रल पार्क रिसॉर्ट्स के निवासी है तथा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्री गुरुग्राम के अध्यक्ष, प्रद्युम्न कुमार गुप्ता के सुपुत्र है।
रजत गुप्ता के खेल की दुनिया में सफलता के लिए प्रोग्रेसिव फैडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के पैटर्न इन चीफ बोधराज सीकरी, पैटर्न हरीश घई, चेयरमैन दीपक मैनी, वाईस चेयरमैन डॉ एसपी अग्रवाल, डायरेक्टर एडवोकेट आरएल शर्मा, डायरेक्टर डॉ अंशुल ढींगरा एवम पीएफटीआई की समस्त कोर कमेटी की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आशा करते है कि ये खिलाड़ी भविष्य में और मानदंड स्थापित करके प्रदेश एवं देश का नाम और रोशन करेगा।