Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पीएफटीआई ने ओधोगिक समस्याओं को दूर करने व शहर के विकास हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ की बैठक।

0
12

पीएफटीआई ने ओधोगिक समस्याओं को दूर करने व शहर के विकास हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ की बैठक।

ओधोगिक भूखंडों के आबंटन में युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता हो– दीपक मैनी

ओधोगिक व ट्रेड के निवेश के लिए हरियाणा सबसे उपयुक्त प्रदेश– कमल यादव

देश के विकास में उधोगो की महती भूमिका होती है। उधोग जहाँ एक ओर राजस्व अर्जित करवाते है, वही काफी मात्रा में रोजगार भी मुहैया करवाते है। उक्त विचार गुरुग्राम भाजपा के अध्यक्ष कमल यादव ने व्यक्त किये। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव इंडस्ट्री एवम ट्रेड के वेलफेयर के लिए कार्य करने वाली राष्ट्रीय स्तर की संस्था प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री(पीएफटीआई) की कोर कमेटी टीम की मासिक बैठक में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। सेक्टर 37 की एक कंपनी में पीफटीआई कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित उधोगपतियों को संबोधित करते हुए कमल यादव ने कहा कि हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी का विजन है कि प्रदेश में ट्रेड ओर इंडस्ट्री को जितना आगे ले जाएंगे, उतना ही देश और प्रदेश का ओधोगिक विकास होगा। प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा। बैठक में उपस्थित पीएफटीआई के चेयरमैन उधोगपति दीपक मैनी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उधोगो से संबंधित कुछ समस्याओं व मुद्दों को भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव के समक्ष उठाया, जिसमे मुख्य रूप से गुरुग्राम के सभी ओधोगिक छेत्रो में बुनियादी सुविधाओं का पूर्णतया अभाव है। सीवरेज लाइन पुरानी ओर छोटी होने के कारण ओवरफ्लो रहती है। गुरुग्राम के सभी ओधोगिक छेत्रो में शराब के ठेकों की भरमार है जिससे कारखानों में श्रमिक दिन में ही शराब पीकर काम पर आए है जिससे काम के दौरान दुर्घटना या हादसा होने का डर रहता है। दीपक मैनी ने कहा कि नए ओधोगिक छेत्रो में प्लॉट का आबंटन ऑक्सेन से नही होना चाहिए, क्योकि ऑक्सेन से भूखंडों का प्रोपर्टी डीलरों द्वारा दुरपयोग किया जाता है, उन्होंने कहा कि ओधोगिक भूखंडों का आबंटन वरीयता ओर आवश्य्कता के स्तर पर होना चाहिए। युवा उधमियों ओर महिलाओं को भूखण्ड आबंटन में प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ओधोगिक छेत्रो में कानून व्यवस्था में सुधार होने चाहिए। शाम व सुबह जब श्रमिक काम पर आते व जाते है तब पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाए, जिससे अमन शांति बनी रहे। मुद्दों का जिक्र करते हुए दीपक मैनी ने कहा कि ओधोगिक छेत्रो से निकलने वाली मेट्रो का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए व हीरो होंडा चोक से उमंग भारद्वाज चोक तक एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को भी शीघ्र आरम्भ करवाया जाए। इस अवसर पर पायनियर ओधोगिक एसोसिएशन बिलासपुर में अपने ओधोगिक छेत्र की बिजली की पुरानी समस्या को जिला अध्यक्ष कमल यादव के समक्ष उठाया गया। सभी समस्याओं को सुनकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि कुछ समस्याएं तो वह स्वम् जिला प्रशासन से मिलकर निपटा देंगे, लेकिन जो बड़े मुद्दे है वह मुख्यमंत्री के स्तर के है, उनके समाधान के लिए वह शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर निपटवाने की पूरी कौशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि देश मे ओधोगिक निवेश के लिए हरियाणा सबसे उपयुक्त स्थान है, यहाँ ना तो मैनपावर की कमी है और ना ही बुनियादी सुविधाओं की कमी है। कमल यादव ने कहा कि आज पूरा विश्व इंडस्ट्री ओर ट्रेड में निवेश करने के लिए हरियाणा की ओर देख रहा है। इस अवसर पर पीएफटीआई के वाईस चेयरमैन डॉ एसपी अग्रवाल, पीएफटीआई के डायरेक्टर व लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन आरएल शर्मा एडवोकेट, पीएफटीआई के डायरेक्टर डॉ अंशुल ढींगरा, पीएफटीआई के जिला अध्यक्ष पीके गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता, कोर कमेटी सदस्य विनोद पहिलाजानि, डीपी गौड़, संजय जैन, विनय गुप्ता, डॉ के के अग्रवाल, दुर्गेश वाधवा, जितेंद्र यादव, कंवर सिंह जून, पवन कुमार आदि काफी संख्या में उधोगपति उपस्थित रहे।