जीरकपुर में ग्लोरिफाई इंटरनेशनल और एसडीएस फोटोग्राफी ने ग्लोरिफाई डांस स्टूडियो खोला।
स्टूडियो का उद्घाटन मिट्स कपंनी के डायरेक्टर एम.के भाटिया और रेनबो क्लब की डायरेक्टर पूनम सहगल ने किया।
मौके पर स्मार्टेसट वूमेन आफ चंडीगढ शैली तनेजा भी मौजूद रहीं।
ग्लोरिफाई इंटरनेशनल और एसडीएस फोटोग्राफी ने ग्लोरिफाई डांस स्टूडियो के नाम से जीरकपुर, पभात रोड, ढिल्लो फार्म के पास डांस स्टूडियो शुरू किया है।
यह स्टूडियो फ्री स्टाइल, हिप-हॉप, क्लासिकल, भांगड़ा और बॉलीवुड स्टाइल में सभी कैटेगरी के लिए डांस उपलब्ध करवा रहा है।
दिनेश सरदाना, डायरेक्टर ने बताया कि इसमें आयु वर्ग की कोई सीमा नहीं है। योग, ध्यान और एरोबिक्स कक्षाओं के लिए भी हमसे जुड़ें। ग्लोरिफाई डांस स्टूडियो का उद्देश्य बच्चों, बड़ो को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करना है। भविष्य में यह स्टूडियो हर प्रतिभाशाली व्यक्ति के लिए नृत्य प्रतियोगिता और कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।