युवाओं को समाज सेवा से जुड़ने का किया आह्वान – विकास कुमार
गुरुग्राम।
युवाओं को सभी प्रकार की समाज सेवा से जोडने एवं रचनात्मक कार्यों का आवश्यक प्रशिक्षण लेकर सदैव जनहित एवं सामाज के लिए समर्पित कर कार्य करना चाहिए। यह उदगार जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने गुरुग्राम के सैक्टर-4/7 स्थित पी0 एम0 श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में भारतीय रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ के आदेशों की पालना व उपायुक्त अजय कुमार एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में दिनांक 11.11.2024 से 16.11.2024 तक आयोजित पाॅच दिवसीय जूनियर रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के शुभारम्भ पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहें।
इसके साथ-साथ उन्होने यह भी कहा कि युवाओं को रैडक्रास सोसायटी की गतिविधियों के साथ जुडकर रैडक्रास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चहिए ताकि वह समाज में भी रैडक्रास को आगे ला सकें।
इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में कहा कि रैडक्रास एक ऐसा मंच है जहां युवाओं को आगे बढने का एवं मानवता के प्रति सदभावना रखने की शिक्षा मिलती है।
जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया गया।इस अवसर पर शिविर निदेशक एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष पाॅच दिवसीय शिविर की रूप रेखा प्रस्तुत की गई।शिविर निदेशक ने यह भी बताया कि शिविर के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियां बनाई गई जो अपने-अपने कार्य को करेगी।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों के 100 प्रतिभागियों सहित 20 काउन्सलर ने भाग लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाॅक्षा, अतुल, सुषमा, सरोज, कमला, अजय, ब्रिजपाल, विकास का विशेष सहयोग रहा। अन्त में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय कादीपुर से जगफूल द्वारा इस शिविर के आयोजन हेतु जिला रैडक्रास सोसायटी का धन्यवाद किया।