ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की अवहेलना पर किए गए चालान
– नगर निगम गुरूग्राम की टीमों ने सैक्टर-29 क्षेत्र में स्थित मचान रेस्टोरेंट, दा हेवन होटल व एशियन सूईट होटल का किया चालान
गुरूग्राम, 27 जुलाई। ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नगर निगम गुरूग्राम पूरी तरह से गंभीर है तथा अवहेलना करने वालों के लगातार चालान किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को सैक्टर-29 क्षेत्र में तीन प्रतिष्ठानों का चालान किया गया है। जोन-3 क्षेत्र के सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ सैक्टर-29 में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने मचान रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया तथा वहां पर ठोस कचरा प्रबंधन नियम की अवहेलना पाए जाने पर उसका 25 हजार रूपए का चालान किया। इसके अलावा, टीम ने दा हेवन होटल तथा एशियन सूईट होटल का भी 5-5 हजार रूपए का चालान किया।