Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

हरियाणा कीं ऊर्जावान समाजनेत्री श्रीमती रश्मि राय व गौरी राय, इंटर्नैशनल खिलाड़ी, ॐ टीम को कलचुरी सर्ववर्गी महासभा जबलपुर मध्य प्रदेश ने सम्मानित किया।

0
259

महिलाओं व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया आयोजन।

June 5, 2022
जबलपुर- एम॰पी॰

कलचुरी सर्ववर्गी महासभा जबलपुर मध्य प्रदेश के श्री मनोहर चौकसे, प्रेसिडेंट
इज़ी० बी० डी०राय
महामंत्री, डॉ राजेश जयसवाल, कार्यकारी प्रेसिडेंट, जे०पीं० शिवहरे
कोषाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि महोदया का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह व फूल माला के साथ
सुश्री गौरी राय , इंटर्नैशनल आइस स्केटर, विंटर अलिम्पिक जो हाल में दुबई से सिल्वर मेडल जीता, सन २०२२ में। साथ ही -प्रति वर्ष गौरी जी, शिक्षा जगत में उत्कर्ष प्रदर्शन के साथ नेशनल पेंटिंग में प्रथम स्थान, मणिकर्णिका आर्ट गैलरी, झाँसी- यू॰पी॰ में बनाया। स्वागत किया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह के साथ ऊर्जावान समाजसेवी व समाजनेत्री श्रीमती रश्मि राय संस्थापक व निर्देशक, ॐ टीम जो -नैशनल वाइस प्रेसिडेंट इस्टार क़ब्बडी लीग -नेशनल वाइस प्रेसिडेंट महिला कलचुरी सर्ववर्गी महासभा, नैशनल असिस्टेंट चीफ़ एडिटर इन टू मीडिया हाउस हिंदुस्तान एक्सप्रेस व प्रतिनिधि टुडे, वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएसन, विंटर अलिम्पिक गेम्ज़ है को सम्मानित किया।

इस मौके पर श्री मनोहर चौकसे
प्रेसिडेंट, इज़ी० बी० डी०राय
महामंत्री, डॉ राजेश जयसवाल कार्यकारी प्रेसिडेंट, जे०पीं० शिवहरे
कोषाध्यक्ष रहे।

वरिष्ठ समाजसेवी और गुरु ग्राम से आई श्रीमती रश्मि राय ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान युवक- युवतियों ने परिचय सम्मेलन में सक्रिय योगदान किया। जिले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।