पार्षद गुरप्रीत गांधी की उपस्थिति में वार्ड नंबर 34 के सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित
चंड़ीगढ़
एमएल जिंदल की अध्यक्षता में रविवार को सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, की बैठक उत्तम रेस्तरां सेक्टर 46-सी, चंडीगढ़ में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड नंबर 34 पार्षद श्री गुरप्रीत सिंह गाबी ने की ।
ओ.पी. सचदेवा, प्रख्यात शिक्षाविद् विशिष्ट अतिथि के रूप मैं उपस्थित
हुए । मीटिंग का एजेंडा सेक्टर 46 के पार्कों की दयनीय हालत का था व एसोसिएशन ने
पार्षद सिंह गाबी से अनुरोध किया कि संबंधित अधिकारियों से सेक्टर 46 के सभी पार्कों के रखरखाव ,सुंदरता, और स्वच्छता का अति शीघ्र निवारण करवाएं ।
गुरप्रीत सिंह गाबी ने एसोसिएशन को को आश्वासन दिया कि वह प्राथमिकता के स्तर पर अधिकारियों को वार्ड वासियों के सहयोग के साथ मांगों को पूरा कराएंगे ।