विधानसभा का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी, दुष्यंत चौटाला को सौंपा जाएगा ज्ञापन

0
193

पंचकूला। आम आदमी पार्टी जिला पंचकूला के अध्यक्ष सुरेंद्र राठी ने कहा है कि हरियाणा में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा का घेराव किया जाएगा और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सुरेंद्र राठी ने बताया कि ज्ञापन में पूछा जाएगा कि हरियाणा का युवा इतना बेरोजगार क्यों है हरियाणा सरकार ने हाल ही में एक बिल पास किया है। जिसमें कहा गया है कि 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन पिछले दिनों एसडीओ की भर्तियों में 172 एसडीओ भर्ती किए गए थे, जिसमें हरियाणा के केवल 22 थे। हम पूछना चाहते हैं कि सरकार 75 प्रतिशत हरियाणा के लोगों को आरक्षण दे रही है या बाहर के लोगों को। राठी ने बताया कि सत्ता में आने से पहले दुष्यंत चौटाला ने जो वादे किए थे वह किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पा रहे, युवा आज भी बेरोजगार घूम रहा है। कोविड-19 युवाओं का रोजगार और ज्यादा छिन गया है। इसलिए युवाओं ने फैसला किया है कि वह विधानसभा का घेराव करेंगे।
हरियाणा आम आदमी पार्टी के उतरी जोन युवा अध्यक्ष गौरव बख्शी ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से पैदल मार्च निकालते हुए कोरोना के नियमों का पालन करते हुए विधानसभा में बिठाए हुए नुमाइंदों के पास जाएंगे और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन सौंपेंगे और रोजगार के मुद्दे पर उनसे जवाब मांगा जाएगा। युवा अध्यक्ष गौरव बख्शी ने कहा कि सरकार की नियत पर निर्भर करता है कि वह युवाओं को रोजगार देना चाहती है या नहीं। यदि हमें रोकने का प्रयास किया गया, तो साफ हो जाएगा कि सरकार केवल अपनी चलाना चाहती है, किसी और की सुनना नहीं चाहती। हम अपना पैदल मार्च जारी रखेंगे। तानाशाह रवैया कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।