मेगा स्वच्छता उत्सव का आयोजन 28 को
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छता गतिविधियों और नागरिकों की
स्वच्छता में सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से सैक्टर-29 स्थित लेजरवैली
पार्क ग्राऊंड में किया जाएगा मेगा स्वच्छता उत्सव का आयोजन
गुरूग्राम, 26 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छता गतिविधियों और स्वच्छता में नगारिकों की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार, 28 फरवरी को शाम 4 बजे सैक्टर-29 स्थित लेजरवैली पार्क ग्राऊंड में मेगा स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने बताया कि इस मेगा स्वच्छता उत्सव में सभी वाडों के निगम पार्षदों द्वारा उनके वार्ड में की जाने वाली स्वच्छता गतिविधियां विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से दशाई जाएंगी। इसके साथ ही विभिन्न संस्थाओं के स्टॉल भी स्वच्छता उत्सव में होंगे, जो होम कंपोस्टिंग एवं स्वच्छता के विभिन्न विषयों पर आमजन को जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। लेजरवैली पार्क ग्राऊंड में विभिन्न 60 स्टॉल लगाई जाएंगी, जिनके माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने, कचरे को अलग-अलग करने, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का इस्तेमाल बन्द करने तथा होम कंपोस्टिंग को बढ़ावा देने के प्रति जागरूक किया जाएगा।
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि इस मेगा स्वच्छता उत्सव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ बच्चों तथा युवा कलाकारों द्वारा स्वच्छता पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में शहर के नागरिक अपने परिवार के साथ शामिल होकर रविवार की शाम मनोरंजन के साथ-साथ स्वच्छता गतिविधियों की जानकारी ले पाएंगे। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इस मेगा स्वच्छता उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। लेजरवैली पार्क के सामने स्थित पक्के ग्राऊंड को आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है। शहर के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, एनजीओ एवं स्कूलों के साथ-साथ शहर के नागरिकों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस मेगा स्वच्छता उत्सव में भागीदारी करके इसके सफल बनाएं।
0 0 0