Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

महंगाई पर गंवारों जैसा ड्रामा कर रहे राहुल, प्रियंका गांधी : तरुण चुघ

0
114

चंडीगढ़,सुनीताशास्त्री : भारतीय जनता पार्टीके राष्ट्रीय महामंत्री तरुणचुघ ने कांग्रेस पार्टीके नेताओं राहुलगान्धी व प्रियंका वाड्राद्वारा तेल कीकीमतों में वृद्धिपर हाथ तौबानचाने पर कड़ाप्रहार करते हुयेकहा की दोनोनेताओं को पहलेयुपीए शाषण मेंहुई तेल कीकीमतों की रिकॉर्ड तोड़बढ़ोतरी को ध्यानमें रखना चाहिये। चुघने आकड़े जारीकरते हुये कांग्रेस कीभाई बहनों कीजोड़ी को अगाहकिया की उनकेदस साल केशाषण में दिल्लीको उदहारण मानाजाये तो पैट्रोल कीकीमत में 112 प्रतिशत कीवृद्धि हुई जबकिएनडीए के शाषनमें चार वर्षोंमें मात्र 13 प्रतिशत कीवृद्धि हुई। डीजलकी कीमत मेंइसी अवधि मेंकांग्रेस के शाषन में160 प्रतिशत कीवृद्धि हुई ,वहींएनडिए के राजमें 28 प्रतिशत कीवृद्धि हुई। चुघने कहा कीयुपीए के अंतिमपांच वर्षों मेंरिकॉर्ड तोड़ पैट्रोल वडीजल में वृद्घिहुई। चुघ नेआकड़े देते हुयेकहा की 16 मई2009 मेंदिल्ली में पैट्रोल कीकीमत 40.62 थी जबकि 16 मई2014 मेंइसकी कीमत 71.41 हो गई। चुघ नेकहा कि कांग्रेस केशासन वाले पंजाबसूबे में भीमहंगाई में उससमय आग लगी, जब 15 जून 2020 कोपंजाब सरकार नेपैट्रोल और डीजल, दोनोंपर वैट बढ़ादिया। पंजाब सरकारने गत वर्षफरवरी में एकही झटके मेंपैट्रोल के दाम 5 रुपएऔर डीजल के1 रुपए प्रति लीटरके हिसाब सेबढ़ा दिए। पंजाबसरकार ने पेट्रोल परवैट 2.33 प्रतिशत सेबढ़ाकर 26.43 प्रतिशत और डीजल पर15.15 प्रतिशत सेबढ़ाकर 15.98 प्रतिशत कर दिया। इसकदम के माध्यमसे राजस्व केरुप में पंजाबसरकार प्रति वर्ष250 करोड़रुपये से 300 करोड़रुपये तक अर्जितकर चुकी है। चुघ ने कहाकि राहुल गांधीव प्रियंका वाड्राको एन.डी.ए. सरकार केखिलाफ कुछ बोलनेसे पहले अपनीसरकारों के काम गुरजीकी तरफ नजरदौड़ानी चाहिए। चुघने कहा किप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीमहंगाई पर काबूपाने के लिएकाम कर रहेहैं और उन्हेंउनके प्रयासों केलिए इसका श्रेयदिया जाना चाहिए।बढ़ती महंगाई कीपीड़ा को श्रीमोदी जानते हैंऔर राहत केलिए देश कोउन पर पुराभरोसा है ।महंगाई की जननीकांग्रेस है जब किभाजपा ने महंगाईको हमेशा कमकिया है वगरीबो की चिंताव दर्द हमेशासमझा है । चुघ ने कहाकी कोरोना महामारी केकार्यकाल में 80 करोड़ लोगोंको 8 महीने फ्रीराशन, करोडो कीफ्री गैस , बैंकएकाउंट में 500 रुपयाडाले थे वकांग्रेस सनसनी खड़ी करफिल्मी ड्रामा कर रही है ।