दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने आज स्वामी ओम जी की मृत्यु का संदेशा सुनने के बाद दुख प्रकट किया और कहा कि स्वामी ओम जी एक हिंदूवादी राष्ट्रीय संत थे। बिग बॉस में जाने के बाद उनकी छवि धूमिल होनी शुरू हो गई थी और उसके बाद कुछ महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भारत की जनता घृणा से देखने लगी थी।
पैंथर्स पार्टी के कार्यक्रमों में क्रांतिकारी वीरों के जन्मदिन और शहादत दिवस पर स्वामी ओम हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे और हमेशा हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते थे, मगर हम पैंथर्स पार्टी के कार्यक्रम में सभी को साथ लेकर चलते थे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सभी पैंथर्स पार्टी के कार्यक्रमों में क्रांतिकारी वीरों को जन्मदिन पर पुष्पांजलि और शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते थे। कई बार उनसे वाद-विवाद हुआ, मगर मैं फिर भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते थे। स्वामी ओम जी की सोच बड़ी ऊंची थी, मगर मुझे बुला रही थी वह पूरी नहीं कर पाए। आज हम सब पैंथर्स परिवार, भारतीय जनता समाज, राष्ट्रीय चेतना अभियान की ओर से स्वामी ओम जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शीघ्र ही जंतर मंतर पर एक शोक सभा का आयोजन किया जाए। स्वामी ओम जी अमर रहे अमर रहे अमर रहे।