Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने किया स्वच्छ रोड का उद्घाटन

0
323

*यूथ क्लब सेक्टर 4 की अनूठी पहल*

स्वच्छ वाटिका के बाद स्वच्छ मार्ग को किया विकसित

गुड़गांव 24 जनवरी 2021 : *यूथ क्लब * यूथ सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन ( रजि०) गुरुग्राम द्वारा रविवार को वैश्य धर्मशाला के साथ वाले मार्ग को स्वच्छता व पौधरोपण के माध्यम से विकसित कर स्वच्छ मार्ग का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी गुड़गांव जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने किया। समारोह की अध्यक्षता मुकेश शर्मा पहलवान पूर्व प्रदेश महामंत्री हरियाणा द्वारा की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक व मार्केट कमेटी सोहना चैयरमेन दिनेश शर्मा मौजूद थे। मंच संचालन मदन साहनी द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि गार्गी कक्कड़ ने कहा कि कोई भी सामाजिक संस्था केवल अपने सामाजिक कार्यों के द्वारा ही अपनी पहचान बनाती है। यूथ क्लब ने आज गुड़गांव में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कोरोना काल से लेकर आज तक यूथ क्लब सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। करोना के समय में यूथ क्लब ने जरूरतमंदों के लिए दूध ब्रेड की सेवा कई माह की है। यूथ क्लब ने जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की है। समय-समय पर पेड़ पौधे लगाना व पॉलिथीन मुक्त सेक्टर 4 को बनाना भी उनका लक्ष्य रहा है। इसी कड़ी में घर-घर जाकर जूट के बैग तथा पौधे भी संस्था के द्वारा वितरित किये गए हैं। मुकेश शर्मा पहलवान ने कहा कि स्वच्छता अभियान भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया था। आज देश का प्रत्येक युवा स्वच्छता की ओर प्रेरित हो रहा है। चैयरमेन दिनेश शर्मा ने कहा कि युवाओं की बदौलत ही हमारा भारत देश तरक्की कर रहा है।

युथ क्लब अध्यक्ष विजय मल्होत्रा ने कहा कि आइये मिलकर अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ, हरा भरा व सुंदर बनाने की इस नेक मुहिम में अपना योगदान देकर अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। कोरोना काल के चलते सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशो का पूरी तरह पालना किया गया।

संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि आपको विदित है कि कुछ समय पूर्व यूथ क्लब द्वारा गुरुग्राम गो ग्रीन कार्यक्रम के तहत निर्मित स्वच्छ वाटिका बनाने के बाद इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सेक्टर-4 में ही अब स्वच्छता, पौधारोपण व सौंदर्यकरण के साथ स्वच्छ मार्ग को विकसित किया गया है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की मुहिम संस्था के द्वारा लगातार चलाई जाती रहेगी। इस अवसर पर योगा – डॉ. सोनिया पाठक, निरंकारी योगा सेंटर द्वारा व जुमबा का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर नमो सेना हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गगनदीप चौहान,कोरोना नायक ललित पाराशर, गुड़गांव विकास मंच सचिव अजय शर्मा,फोरवा चेयरमैन धर्म सागर, योगिता कटारिया, कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा,आदर्श ब्राह्मण सभा के कार्यकारी अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा गाडौली, लायंस क्लब के अध्यक्ष कर्नल सुनील कुमार सोबती, दिनेश वशिष्ठ व एच एस चावला उपस्थित रहे।

इस अवसर पर यूथ क्लब की ओर से प्रतिवर्ष की भाँति गायत्री विद्यापीठ के संसाधनहीन बच्चों को गर्म कपड़े, जूते, कॉपी किताबें, स्टेशनरी व खाने पीने की सामग्री भी बाँटी गई। यूथ क्लब के संयोजक हरविंद कोहली, योगेश जोशी पूर्व पार्षद, अध्यक्ष विजय मल्होत्रा, प्रमोद शर्मा, अमिताभ गुप्ता, धीरज सेठी, रमन अग्रवाल, सुरेंद्र शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, मनोज गुप्ता, कल्प भारद्वाज, नितिन शांडिल्य, संजय मल्होत्रा, रवि शर्मा, लोकेश शर्मा, इन्द्र मोहन, पूर्ण शर्मा, दिनेश भारद्वाज, दीपक गुप्ता, आलोक पांडे, वंश खुराना, ऋषि नारायण शर्मा, विनोद शर्मा, सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।