विश्व एड्स दिवस पर सोसवा एनजीओ ने लोगों को किया जागरुक

0
290

सतर्क रहे, सुरक्षित रहे

गुरुग्रामः 01 दिसम्बर 2020

हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला के अंतर्गत एचआईवी/एड्स नियंत्रण की लक्षित हस्तक्षेप परियोजना (टीआई) के चलते सोसवा एनजीओ की टीम ने लोगों को जागरुक किया।

प्रौजेक्ट मेनेजर श्रीकांत ने लोगो को बताया कि जीवन को एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए सतर्क रहगें तो जीवन अपने आप सुरक्षित हो जाएगा।

आज के कार्यक्रमों में सिविल अस्पताल गुरुग्राम आईसीटीसी काउंसलर शिखा गर्ग, एआरटी काउंसलर अमित, टीआई रेडक्रास काउंसलर कविता सरकार तथा सोसवा टीम से काउंसलर चम्पा, पूनम, मीनू, विमल आदि ने एचआईवी टेस्टिंग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।