
दैनिक भास्कर
May 19, 2020, 08:28 AM IST
मोगा. सरबत द भला ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. एसपी सिंह ओबराय के निर्देशों पर 500 परिवारों को राशन वितरित करने व विधवाओं को पेंशन के चेक देने के लिए आठ टीमों का गठन करके अलग-अलग गांवों में रवाना किया गया। ट्रस्ट के एक्टिंग अध्यक्ष महिंदर पाल लूंबा ने बताया कि डॉ. एसपी सिंह ओबराय द्वारा अप्रैल में एक हजार परिवारों के लिए राशन भेजा गया था, जिसे जिला प्रशासन के सहयोग से वितरित किया गया है। अब 500 परिवारों के लिए और राशन भेजा गया है।
ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक महीने विधवा महिलाओं को पेंशन देने के साथ अन्य समाजसेवी कार्य भी किए जा रहे हैं। इस अवसर पर गुरचरण सिंह गगड़ा, हरविंदर जानिया, कुलदीप सिंह, गुरसेवक सिंह संन्यासी, गुरनाम सिंह लवली उपस्थित थे।