
- स्टूडेंट्स को मोटिवेट और जागरूक करने का शिक्षा विभाग का प्रयास सराहनीय, 6 दिनों में बड़ा रिस्पांस
- फर्स्ट आने पर आईपेड, सेकंड आने पर लैपटाॅप और तीसरे स्थान वाले को मिलेगा एंड्राॅयड टैबलेट
दैनिक भास्कर
May 04, 2020, 07:29 AM IST
संगरूर. (पुनीत गर्ग) पंजाब के छात्र कोरोना को हराने के लिए अपने साहस और नई उम्मीद से भरपूर विभिन्न आइडिया के साथ वीडियाे बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर शिक्षा विभाग की एंबेसडर ऑफ होप आनॅलाइन प्रतियोगता से जुड़ रहे हैं। विभाग के अनुसार, छात्रों के ये वीडियाे उसकी प्रतिभा को उजागर करते ही हैं साथ ही छात्र कोरोना के प्रति कितने जागरूक हैं उसका सूबत भी है। 6 दिन पहले शुरू हुई प्रतियोगित में अब तक 31 हजार से भी अधिक वीडियो ऑनलाइन प्रतियोगता में शामिल हो चुकी हैं। छात्रों का रिस्पांस ऐतिहासिक रिकार्ड है।
ऐसे में विभाग की ओर से बच्चों की रुचि को देखते हुए इसकी अंतिम तारीख 3 मई से बढ़ा कर 5 मई रात 12 बजे तक कर दी गई है। एंबेसडर ऑफ होप आनॅलाइन प्रतियोगता में लड़कों के मुकाबले 3:1 अनुपात से लड़कियां आगे हैं। प्रतियोगता में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र गीत, कविता, संगीत, स्पीच, स्किट और ड्राईंग का वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर हैशटैग एंबेसडर ऑफ होप के साथ अपलोड़ कर रहे हैं। वहीं, हमने ही धरती पर प्रदूषण फैलाया, कोरोना के कारण प्रदूषण समाप्त हुआ, मानवता जागी, कोरोना को भी हम मात देंगे… संगरूर की 8वीं कक्षा की छात्रा नजम बांसल के वीडियो को सभी ने सराहा।
सबसे ज्यादा संगरूर जिले के 2439 छात्र ले रहे हिस्सा
प्रतियोगता में भाग लेने वालों में संगरूर के छात्र सबसे आगे हैं। आंकड़ों के अनुसार संगरूर से 2439, पटियाला 2319, लुधियाना 2298, जालंधर 2256, अमृतसर 2173, बंठिडा 1950, मोहाली 1789, रोपड़ 1568 छात्रों ने भाग लिया है। फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, गुरदासपुर व पठानकोट से एक-एक हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया है।
हर जिले को मिलेंगे पहले तीन-तीन इनाम
1 से 5 कक्षा तक के छात्रों को जूनियर पूल और 6 से 12 तक के छात्रों को सीनियर पूल में रखा जाएगा। पहले स्थान पर रहने वाले छात्र को आईपेड, दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को लैपटाप और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को एंड्रायड टैबलेट दिए जाएंगे। 50 कनसोलेशन इनाम दिए जाएंगे। हर जिले में 3 स्थान निकाले जाएंगे।
तारीख 3 मई से बढ़ाकर 5 मई रात 12 बजे तक
शिक्षा मंत्री विजय इन्दर सिंगला ने कहा कि प्रतियोगता तारीख बढ़ाने को बहुत से बच्चों के फोन आ रहे थे। जिस कारण इसकी अंतिम तारीख 3 मई से बढ़ाकर 5 मई रात 12 बजे तक की है। वीडियो महामारी में उनकी बहादुरी का सबूत भी है।