Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पत्रकार संतोष कुमार की स्मृति में-पत्रकारिता वर्तमान संदर्भ में विषय पर परिचर्चा आयोजित व वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया

0
239

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। जाने माने साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार स्व. संतोष कुमार (बंधुजी) की 90वीं जयंती स्थानीय सेक्टर 16 में स्थित गांधी स्मारक भवन में मनाई गई। इस मौके पर नगर के सभ्ंा्रात व्यक्तियों ने उन्हें याद किया। इस अवसर पर पत्रकारिता वर्तमान संदर्भ में विषय पर एक परिचर्चा मै दैनिक भास्कर के संपादक दीपक धीमान ने कहा कि जो पत्रकारिता लोगों के बीच होनी चाहिए थी, वह आज सता के गलियारों में हो रही है। उन्होंने बंधुजी के साथ अपनी शुरूआती पत्रकारिता के अनुभवों को साझा किया। आयोजित समारोह में हरियाणा उर्दू साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार डा. चंद्र त्रिखा ने बंधुजी के सम्मान में अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि सही मायने में पत्रकारिता के इतिहास में बंधुजी का पूर्ण जीवन याद किया जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि पत्रकारिता जगत में उनके संघर्ष के बारे में एक स्मृति संग्रह छापा जाए, जिसमें उनसे जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों का सहयोग भी लिया जाए। इस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गांधी स्मारक निधि एवं आचार्यकुल के अध्यक्ष केके शारदा, जो बंधुजी के सहयोगी भी रहे हैं, ने हामी भरी व अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया। त्रिखा जी ने कहा कि ये संग्रह आने वाली पीढ़ी के लिए उपयोगी साबित होगा। परिचर्चा में प्रसिद्ध साहित्यकार मोहन मैत्रये ने भी अपने विचार प्रकट किये।
इससे पूर्व बंधुजी के सुपुत्र व संतोष कुमार (बंधुजी) मेमोरियल मंच के अध्यक्ष नलिन आचार्य ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए व आईं हुईं हस्तियों का स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र अवस्थी ने बंधुजी के सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। इसके अलावा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, पूर्व सांसद एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता, भारत सरकार सत्यपाल जैन, पूर्व मंत्री हिमाचल ठाकुर कौल सिंह, विधायक पठानकोट श्री अमित विज, निदेशक दूरदर्शन चंडीगढ़ एनएस मन्हास, वीर यादत्त मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री प्रेमदत्त शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। पठानकोट के विधायक अमित विज ने कहा कि सोशल मीडिया सूचनाओं के आदान प्रदान के सशक्त माध्यम के तौर पर उभरा है पर इसमें भ्रमित करने वाली सामग्री के अधिकता होती है। सही खबर पोस्ट करने में सहयोग करना चाहिए। सत्यपाल जैन, ठाकुर कौल सिंह व अमित विज ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम संतोष कुमार (बंधुजी) मेमोरियल मंच एवं आचार्यकुल-गांधी स्मारक निधि के तत्वावधान मेंआयोजित किया गया था। वरिष्ठ पत्रकार प्रेम विज भी उपस्थित थे।इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों, जिनमें सर्वश्री बीके चम्म, वीपी प्रभाकर, सुरेंद्र खुल्लर, एएस पराशर, एनएस परवाना, केके रतु, जीसी भारद्वाज, नरेश कौशल, स्वतंत्र सक्सेना, ओएन गर्ग, जतिंदर अवस्थी, अनिल कपिला, कृष्ण भानू, शी राम शर्मा, केवल भारती, केसी मल्कानिया, हरबंस सिंह, रोशन शर्मा व ध्यान सिंह शामिल हैं, को सम्मानित भी किया गया।