चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। दिग्गज निर्देशक कुकू कोहली निर्देशित म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर यह दिल है आशिकाना द्वारा बॉलीवुड में शानदार शुरुआत करने वाले प्रतिभावान एवं डेशिंग अभिनेता करण नाथ अपनी नई फिल्म गैंग्स ऑफ़ बनारस द्वारा हिंदी सिनेमा में प्रभावी पारी खेलने के लिए तैयार है ,जिसका निर्देशन युवा व् होनहार निर्देशक शेर सूरी ने किया है । मूल रूप से पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते करण के पिता रिक्कू राकेश नाथ बॉलीवुड की जानी मानी शख्सियत के तौर पर अपना शुमार करवाते हैं , जिनके योग मार्गदर्शन में माधुरी दीक्षित जैसे कई स्टार बुलंदियों का सफर तह कर चुके हैं। पंजाब एवं पंजाबियत से गहरा प्यार स्नेह रखते करण अपनी नई फिल्म की रिलीज़ सिलसिले तहत आज विशेष तौर पर सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ पहुंचे , जिन्होंने बताया कि उनकी एक्शन एवं प्रभावर्पूा ज’बातों की पूर्ण रूप से तर्जमानी करेगी , जो सामाजिक हालातों का शिकार हो भटक रहे युवाओं की मनोदशा को भी ब्यान करेगी। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म में उनके ऑप्पोजिट नथालिया कौर नजर आएंगी , जिनके अलावा अभिमन्यु सिंह , गणेश वेकटरमन , शिल्पा शिरोडकर, रीना वहाब , मोहन अगाशे , तेज सप्रू जैसे नामचीन चेहरे भी अहम् भूमिकाओं में है । चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मिस्टर इंडिया से करियर शुरू करने वाले करण 2001 में फिल्म पागलपन से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग को पसंद भी किया गया, लेकिन उन्हें खास पहचान मिली. इसके बाद 2002 में आई फिल्म ये दिल आशिकाना से , जिसके संगीत ने भी इस फिल्म का परचम फहराने में अहम भूमिका निभाई .ये उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. ये म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर थी. इसके लगभग सभी गाने उस वक्त हिट हुए थे. फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड थी. फिल्म में जिविधा शर्मा उनके अपोजिट थी. संदेश कोहली ने इसे डायरेक्ट किया था.हिंदी सिनेमा के चर्चित युवा चेहरे बनते जा रहे करण स्ह्यह्यह्यद्धद्धद्ध…(200&), तुम-ए-डेंजर्स (2004) एलओसी करगिल (200&), तेरा क्या होगा जॉनी (2008), जबरदस्त (2008) में भी लीड भूमिकाए निभा चुके है ।गन्स ऑफ बनारस की झलक एवं ट्रेलर को मिल रहे भरपूर रिस्पॉन्स से उतशहित करण दिल तेरा आशिक (199&) और माधुरी की मोहब्बत (1997) जैसी फिल्म को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं ।