चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। मोहाली, यंग प्रोग्रेसिव सिख फोरम (वाईपीएसएफ)द्वारा शिवालिक पब्लिक स्कूल, मोहाली में 300 से अधिक लोगों ने गुरु नानक पर बने वृत्तचित्र के प्रीमियर का पंारम्ीा किया।यगुरु नानक – दि फाउंडर ऑफ सिखिज्म, लाइफ एंड लीगेसी नाम की यह फिल्म अमेरिका में नेशनल सिख कैम्पेन के सहयोग से तैयार की गयी है। आउटियर प्रोडक्शंस की इस फिल्म को पिछले साल लॉस एंजिलेस अवेयरनेस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड मिल चुका है और पीबीएस चैनल द्वारा इसे इसी माह अमेरिका के 200 टीवी स्टेशनों पर दिखाया जाएगा।गुरु नानक के जीवन और शिक्षाओं पर पहली बार अंग्रेजी भाषा में बनी इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के लिए शहर के कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें नेशनल सिख कैम्पेन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. राजवंत सिंह (वाशिंगटन डीसी), वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ए एस राय, अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी, डॉ. डीएस बेदी, चंडीगढ़ की पूर्व मेयर हरजिंदर कौर आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। पूरा हॉल दर्शकों से भरा था। फिल्म को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली।नेशनल सिख कैम्पेन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. राजवंत सिंह ने अपनी टिप्पणी में कहा, यह वृत्तचित्र मुख्य रूप से गुरु नानक और उनके संदेश के बारे में पश्चिमी दर्शकों को शिक्षित करने के लिए बनाया गया था, क्योंकि हम उनकी 550 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह फिल्म गुरु नानक के बारे में जागरूकता फैलाएगी और उन्हें एक विश्व शिक्षक के रूप में पेश करेगी। डॉ. राजवंत सिंह ने कहा कि 4,30,000 डॉलर बजट के साथ इस डॉक्यूमेंट्री को पूरा करने में 10 महीने लगे और इसकी शूटिंग अमेरिका, पाकिस्तान और भारत में की गयी।प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी ने डॉक्यूमेंट्री की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘मैं इस डॉक्यूमेंट्री की क्वालिटी से बेहद प्रभावित हूं, क्योंकि यह हॉलीवुड स्टेंडर्ड के हिसाब से बनी है। ‘ उन्होंने कहा, ‘इस वृत्तचित्र की अनूठी विशेषता यह है कि इसमें अन्य धर्मों के कई प्रतिष्ठित विश्व नेताओं ने भी गुरु नानक और उनकी शिक्षाओं की प्रशंसा है। मेरी सिफारिश है कि यह डॉक्युमेंटरी पंजाब और पूरे भारत में प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में दिखायी जाये। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ए एस राय ने कहा, ‘गुरु नानक और उनकी शिक्षाओं पर एक सम्मानित फिल्म मीडिया रिसोर्स की बड़ी कमी महसूस होती थी। यह वृत्तचित्र उस शून्य को भरता है। चंडीगढ़ की पूर्व मेयर हरजिंदर कौर ने कहा, यह फिल्म गुरु नानक द्वारा किए गए योगदान के बारे में दुनिया को जानकारी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वाई पी एस एफ के अध्यक्ष डॉ. प्रभलीन सिंह (प्रशासनिक अधिकारी, पंजाबी यूनिवर्सिटी) ने कहा, ऐतिहासिक जानकारी के साथ, इस फिल्म में बहुत सफलतापूर्वक यह दर्शाया गया है कि अमेरिका में रह रहे सिख किस तरह से गुरु नानक की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं और गुरु नानक की शिक्षाएं आज भी कितनी प्रासंगिक हैं। हम इस यादगार काम को पूरा करने के लिए आउटियर प्रोडक्शंस को धन्यवाद देना चाहते हैं। फिल्म अब संयुक्त राज्य अमेरिका के विभिन्न शहरों में दिखाई जा रही है। इसमें बिशप चाने, एक ईसाई नेता और वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल के पूर्व प्रमुख, रब्बी डेविड रोसेन, यहूदी विद्वान और एक सम्मानित इंटरफेथ नेता; बॉब थुरमन, एक बौद्ध विद्वान और टाइम पत्रिका के 50 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक; डॉ. सारण, जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के एक हिंदू विद्वान, जैसी हस्तियों के कथन शामिल है। इसके अलावा एम्बेसडर नवतेज सरना, रूपिंदर सिंह, निक्की गुनिंदर कौर और कमला कपूर सहित कई सम्मानित लेखकों को भी इसमें फीचर किया गया है।
Home
Citizen Awareness Group गुरु नानक पर पहली अंग्रेजी डॉक्युमेंटरी फिल्म का मोहाली में प्रीमियर हुआ
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020