Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

ट्राईसिटी में पहली डांस और फिटनेस मैराथन -फिट इंडिया प्रसिद्ध टिक टॉक स्टार मिस्टर एमएनवी-मानव छाबड़ा होंगे सेलिब्रिटी गेस्ट

0
227

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। फिटनैस खासकर युवाओं में स्टेटस सिंबल हो गया है जिसके चलते हाई डिंमाउ होती जा रही है । इसमें फिटनैस के साथ लाइफ स्टाइल, डाइट और डांस के द्वारा एक अनूठी पहल के तहत प्रारम्भ की जा रही है जो प्रधानमंत्री के फिट इंडिया आंदोलन के अनुरूप, अपनी तरह का एक अनूठा प्रोजेक्ट, डैम्प ईवेंट्स की ओर से 4एवर डांस एंड फिटनेस स्टूडियो के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। फिट इंडिया नामक यह मेगा डांस एंड फिटनेस मैराथन डैम्प ईवेंट्स के लिए लांचिंग पैड भी होगी। फिट इंडिया डांस एंड फिटनेस मैराथन का विवरण यहां पिकाडिली मॉल, सेक्टर 34 में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दिया गया।दीपेश सेखरी, एमटीवी फेम कलाकार और निर्देशक, आर्ट ऑफ डांस स्टूडियो तथा डैम्प ईवेंट्स और उदिति गोयल ने कहा, मेगा ईवेंट 19 जनवरी, 2020 को पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में दोपहर 2 बजे आयोजित होने जा रही है। प्रसिद्ध टिक टॉक स्टार मिस्टर एमएनवी – मानव छाबड़ा इस कार्यक्रम के सेलिब्रिटी गेस्ट होंगे। हमें इस तरह का आयोजन करने का सौभाग्य मिला है, जो लोगों के जीवन में फिटनेस और खुशियों की शुरुआत करेगा। यह डांस और फिटनेस का अनूठा मिश्रण होगा। यह आयोजन लोगों को अपने नियमित जीवन में फिटनेस को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। एक फंडरेजिंग गतिविधि के माध्यम से यह कार्यक्रम चैरिटी में भी योगदान देगा। एकत्रित किए गए धन को एक एनजीओ टुगेदर वी कैन के माध्यम से विशेष बच्चों की सहायतार्थ दान किया जाएगा।6 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति 90 मिनट की इस मैराथन में भाग ले सकता है। इस आयोजन में 90 मिनट तक लगातार नृत्य और फिटनेस सेशन देखने को मिलेगा, जिसमें भांगड़ा, जुंबा, एरोबिक्स, सेल्फ डिफेंस, किक बॉक्सिंग, बॉलीवुड फन, योगा, तबाता तथा अन्य कई तरह के नृत्य और फिटनेस स्टायल शामिल होंगे। विशेष बच्चों द्वारा एक डांस पफॉर्मेंस इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा। नृत्य और फिटनेस गतिविधियां प्रसिद्ध हस्तियों के साथ प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित की जाएंगी। भाग लेने वालों को उचित जलपान कराया जाएगा और उनका ड्रेस कोड तिरंगा रहेगा। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बाकी प्रतिभागियों को भी कुछ न कुछ उपहार और प्रमाण पत्र मिलेंगे।बलजीत कौर सिंहा, रोडीज फेम एक्टर रणविजय सिंह सिंघा की मां भी प्रेस मीट में मौजूद थीं। उन्होंने इस महान अभियान में उनको शामिल करने के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, यह फिटनेस के प्रति एक महान पहल है और यह निश्चित रूप से लोगों को फिटनेस उत्साही बनने के लिए प्रेरित करेगा।’ उन्होंने लोगों से इस अनूठी नृत्य और फिटनेस मैराथन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्यामें भाग लेने का आग्रह किया।इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में प्रमुख थे- 4एवर डांस एंड फिटनेस स्टूडियो के डायरेक्टर साजन कुमार और उदिति गोयल, एचएलपी सोशल स्क्वायर के मनीष भट्ट – जो इस आयोजन के टायटल स्पॉन्सर हैं; पूजा दुरेजा, डैम्प ईवेंट्स, सुप्रिया अरोड़ा, मेकओवर पार्टनर जो ईवेंट को सपोर्ट कर रही है। एक प्रतिष्ठित ब्रांड ओजी जिम एंड स्पा इस कार्यक्रम को फिटनेस पार्टनर के रूप में समर्थन दे रहा है और इस प्रोग्राम को प्रमोट भी कर रहा है। पिकाडिली स्क्वेयर मॉल स्थित आईआईएचएफएम इस ईवेंट की मार्केटिंग कर रही है। चेट्यूविंस ज्वैलर्स, पंचकूूला इसका गिफ्टिंग पार्टनर है। दीपेश ने कहा, मैराथन के दौरान ब्रेक के समय कुछ अच्छे डांस कलाकार अपनी परफॉर्मेंस भी देंगे।