यशराज और अदिति ने जीता मिस्टर एंड मिस रैंप शो मुकाबला

0
274

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। जीरकपुर, एमएस ईवेंट्स के तत्वावधान में आज यहां हॉप हाईवे क्लब में मिस्टर एंड मिस रैंप शो आयोजित किया गया। श्री एन के शर्मा, विधायक – डेराबस्सी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। प्रमुख आयोजक एवं पंजाबी सिंगर मीत संधू ने कहा, ‘इस कार्यक्रम के पीछे मकसद यह है कि समाज में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाये। हम बच्चों की प्रतिभा की अभिव्यक्ति के लिए मंच प्रदान करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अक्सर ऐसी गतिविधियों का आयोजन करते रहते हैं, जो उनके लिए फिल्मों और संगीत उद्योग में संभावनाओं के द्वार खोल सकती हैं। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से, बच्चों को हमारे देश की विभिन्न संस्कृतियों से अवगत कराया जाता है। हम मंच पर नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से यह सब दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मिनी कौर, जानवी गुप्ता, बॉलीवुड डांसर एलेक्स मेपलीना (इंडियाज गॉट टेलेंट तथा इंडियाज डांसिंग सुपर स्टार फेम), पुष्प धया और अविन कौर आदि एक्सपर्ट शामिल थे। प्रतियोगिता के लिए आयु समूह 16 से 55 वर्ष रखा गया था। पुरस्कार राशि 5,100 रुपये है। मिस्टर यश राज और मिस अदिति को विजेता घोषित किया गया।विवेक ठाकुर और नितिन मिश्रा शो के डायरेक्टर थे, जबकि अनमोल भारती ग्रूमिंग ट्रेनर और जशन ग्रोवर असिस्टेंट डायरेक्टर थे। बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट अर्चना ने प्रतियोगियों का मेकअप किया। दिल्ली के वी ठाकुर और एनएम फोटोग्राफी ने फोटो शूट किया। यह भी घोषणा की गयी कि विजेता को एक पेशेवर फोटो शूट और मेकअप का भी मौका मिलेगा।