Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

फेस्टिव सीजन के ब्राइडल मेकअप में नेचुरल जादुई लुक बनी खास :ऋचा अग्रवाल व समाइरा संधू

0
440

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। फैशन और सौन्दर्य तेजी से बदल रहा है अब मेकओवर में बहुत वैरायटी है। पुराना ट्रेन वदल रहा है । पहले हर दुल्हन का गोरा होना अच्छा माना जाता था। अब ऐसा नहीं हर दुल्हन नेअपनीनेचुरली लुकऔर रंग रखना चाहती है।यह बात आज क्लियोपेट्राब्यूटी पालर की मेकओवर एक्स्पर्ट ऋचा अग्रवाल ने फेस्टिव सीजन ब्राइडल सुंदरता समारोह के अवसर पर कही। नेचुरल लुक देना ज्यादा मुश्किल है या हैवी मेकअप करना ज्यादा मुश्किल था पूछने पर बताया कि हैवी मेकअप तो कोई भी थोपकर शेड दे सकता है लेकिन नेचुरल मेकअप करना काफी चुनोती पूर्ण है। उन्होंने बताया कि अब दुल्हन का मेकअप नेचुरल और ज्युलरी ब्राइट ,गोल्ड कुंदन के हैवी हार, नेकलेस टीक्का लगाना नया, लुक देता है ।एक दुल्हन को तीन महीने पहले से सीटिंग शुरू हो जाती हैं और एक दुल्हन के मेकअप में कमस कम तीन घंटे लगते हैं । हर फेस्टिवल के साथ फ़ैशन के मायने बादल जाते है। फ़ैशन और ग्लैमर को ट्रेंडसेटिंग बनाने का श्रेय मेकओवर एक्स्पर्ट ऋचा अग्रवाल को जाता है, जिन्होंने महिलाओं के लिए ट्रेंडी, स्टाइलिश लुक्स तैयार किये। फेस्टिव सीजन और पारंपरिक भावना को ध्यान में रखते हुए ऋचा अग्रवाल ने सौंदर्य विशेषज्ञ हरवीन कथूरिया के साथ इस ख़ास सीजन में मेकओवर और हेयरस्टाइल के नए ट्रेंड्ज़ को शोकेस किया। जो की न केवल आपकी सुंदरता में उत्सव की चमक जोड़ देगा बल्कि कई महिलाओं के लिए स्टाइल स्टेटमेंट भी बनेगा। त्यौहारों के उत्सवों में स्पार्कल्स प्रसिद्द मॉडल और एक्ट्रेस समाइरा संधू ने , जो खूबसूरत मॉडलों के साथ स्पा और ब्यूटी पैम्परिंग का आनंद लेती दिखी साथ ही उन्होंने सीजन के फेस्टिव लुक लिया और प्रीवियु को भी सराहा। जल्द ही आने वाले वेडिंग सीजन के लिए मेकअप और हेयरडूज़ के फ्रेश ट्रेंड्स भी रिवील किये गए, जहां मेकअप और हेयरडूज के नए ट्रेंड्स शोकेस हुए। इन सभी नायाब लुक्स और स्टाइल्स मेकओवर्स के चलते सभी कैमरे इन्हें तस्वीरों में कैद करते दिखे। फैंसी और इलेब्रेट एक्सेसरीज के साथ नैक्लेज और ब्रश के खूबसूरत अजूबे तैयार किये गए। इस अवसर पर ऋचा अग्रवाल ने कहा, शादी और त्यौहारों का मौसम में मेकओवर, हेयर स्टाइल और नेल आर्ट प्रमुख भूमिका निभाते रहे है। पिछले साल के रुझानों के विपरीत, यह समय पारंपरिक आकर्षण के साथ पश्चिमी शैलियों के प्रयोग और सम्मेलन की ओर बढ़ रहा है। अगर आंखों का मेकअप चेहरे के बाकी हिस्सों की तुलना में आकर्षक है तो जरुरी है आप फेस को सिंपल और न्यूड ही रखे। पिछले साल फूलों पर आधारित सामान के साथ बहुत सारे हेयरडज का काम किया गया था, लेकिन इस साल दोनों का समावेश ब्राइडल मेकअप में एक जादुई आकर्षण है का काम करेगा। स्वारोवस्की और मोती-जड़ित गहने के साथ फूलों की एक्सेसरीज का मेल बेहद खूबसूरत लगता है जो साल 2020 में भी काफी आकर्षित रहेगा। दिलकश समाइरा संधू अपनी लुक्स से काफी प्रभावित दिखीं और साथ ही क्लियोपेट्रा के काम की तारीफ करते हुए बोली कि मेरे लिए यह पहली बार नहीं है कि मैं क्लियोपेट्रा के द्वारा तैयार हुई हूं, मेरे लिए क्लियोपेट्रा सबसे ज्यादा खास है। क्लियोपेट्रा एक विश्वसनीय नाम है जहां पर पार्टी मेकअप, सगाई या दुल्हन मेकअप, रेड कार्पेट लुक, अल्ट्रा-ग्लैम बॉलीवुड लुक या सिंपल राजकुमारी लुक हो सब बेहद खूबसूरती से तैयार किये जाते है। मैंने यहां हर तरह के अलग-अलग लुक आजमाए हैं और हर बार इनके काम की रचनात्मकता मुझे बेहद खुशी देती है। आज भी मैं अपने स्वयं के लुक पर मुग्ध हूं।
‘शौर्य ये दिवाली वीर परिवार के साथ ‘ अभियान का अनावरण