
- मनाली-लेह मार्ग सहित मनाली जांस्कर मार्ग पर भी वाहनों के पहिये जाम हो गए हैं
-
पैदल चलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे लोग, बर्फ को हटाने के लिए मशीनें लगाई गईं
पैदल चलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे लोग, बर्फ को हटाने के लिए मशीनें लगाई गईं
Dainik Bhaskar
Oct 08, 2019, 08:48 AM IST
कुल्लू/मनाली. कुल्लू और जनजातीय जिला लाहौल स्पीति को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रा में एक बार फिर हिमपात हुआ है। रविवार रात को दर्रा में बर्फबारी हुई है। अब तक छह इंच ताजा बर्फ की परत जम गई है। अक्टूबर में यहां तीसरी बार बर्फबारी हुई है। मनाली-लेह मार्ग सहित मनाली जांस्कर मार्ग पर भी कई वाहनों के पहिये जाम हो गए हैं। रोहतांग दर्रे के पास एचआरटीसी की धर्मशाला-त्रिलोकीनाथ बस भी फंस गई है, साथ ही कई वाहन भी फंसे हैं। सवारियां मढ़ी में सुरक्षित स्थान पर आ गई हैं।
रोहतांग दर्रे में आधा फीट, राहनीनाला व ग्रांफू में 4 इंच, मढ़ी में दो इंच, ब्यासनाला, चुंबक मोड़, राहलाफाल, फातरु और गुलाबा में बर्फ की हल्की परत बिछ गई है। बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रा बंद होने से लेह जाने वाले सैलानी व लोग दारचा में फंस गए हैं। बारालाचा दर्रे सहित शिंकुला दर्रे में अब तक पौना फीट हिमपात हो चुका है।
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि रेस्क्यू टीम ने 150 वाहनों को निकाल लिया है। सेना के वाहन और बसे भी दर्रे में फंसी थी। उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि दर्रे में बर्फ को देखते हुए एक दो दिन दर्रा आर पार न करें। पहाड़ों पर हुई बर्फ़बारी और घाटी में हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया है।