- पारस खडका ने सिंगापुर के लक्ष्य का पीछा करते हुए 106 रन की नाबाद पारी खेली
- सिंगापुर ने 3 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए, जबकि नेपाल ने 1 विकेट पर 154 बनाते हुए मैच जीता
- इससे पहले पांच अन्य कप्तान टी-20 की पहली पारी में शतक लगा चुके
Dainik Bhaskar
Sep 29, 2019, 04:05 PM IST
खेल डेस्क. नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खडका ने शनिवार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक नया इतिहास रच दिया, जो भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी नहीं कर सके। पारस टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले कप्तान बन गए। उन्होंने सिंगापुर के 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 106 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जिताया।
सिंगापुर अपनी जमीन पर नेपाल और जिम्बाब्वे के साथ टी-20 ट्राई सीरीज खेल रहा है। नेपाल ने दूसरे मैच में सिंगापुर को 9 विकेट से हराया। 31 साल के पारस ने 52 गेंद पर शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके लगाए। इस मैच जिताऊ पारी के लिए पारस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बतौर कप्तान रोहित-दिलशान भी पहली पारी में शतक लगा चुके
इससे पहले पांच अन्य कप्तान टी-20 के पहली पारी में शतक लगा चुके हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच, शेन वॉट्सन, दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डू प्लेसिस, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और भारत के रोहित शर्मा शामिल हैं। पारस एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दूसरी पारी में बतौर कप्तान शतक लगाया।
टी-20 में रोहित के सबसे ज्यादा 4 शतक
रोहित ने टी-20 में सबसे ज्यादा चार शतक लगाए हैं। बतौर कप्तान भी रोहित ने ही सबसे ज्यादा दो शतक लगाए। इसमें पहली सेंचुरी (118 रन) 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर और 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा शतक (111 रन नाबाद) लखनऊ में लगाया था।