Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

देश की शान के लिए शहीद होने वालों के परिवारों का सम्मान बहाल रखना हमारी बड़ी जिम्मेदारी : रंधावा

0
269

भास्कर संवाददाता | खटकड़कलां

शहीद भगत सिंह के 112वें जन्म दिवस पर यहां उनके पैतृक गांव में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जबकि यहां शहीद भगत सिंह के जीवन संबंधी नाटक का मंचन भी किया गया।

मंत्री रंधावा ने कहा कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की सरकार के समय शहीद-ए-आजम भगत सिंह की माता विद्यावती को पंजाब माता का खिताब देने के ऐेतिहासिक दिन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आन व शान के लिए शहीद होने वाले परिवारों का मान सम्मान बहाल रखना हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने अपने पिता व सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय संतोख सिंह रंधावा की मिसाल देते हुए कहा कि वह खटकड़कलां से गुजरते समय हमेशा इस धरती को नमन करके ही गुजरते थे। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऐेतिहासिक व मान शख्सियतों के दिवस पर छुट्टी की रिवायत को वे गलत मानते हैं व ऐसे दिन को हमें अपनी युवा पीढ़ी के लिए स्कूलों और कॉलेजों में सेमिनार लगाने चाहिए ताकि युवा पीढ़ी अपने इस महान फलसफे से अवगत हो सके। इस दौरान जिले के पहले केवल लड़कियों की सदस्यता वाले दो क्लबों मंढाली व काहमा के युवा सेवा क्लबों की शुरूआत की, जबकि शहीद सुखदेव के पारिवारिक सदस्यों को सम्मानित किया गया। शहीद भगत सिंह के भाई कुलतार के बेटे किरनजीत सिंह व उनकी प|ी मनजीत कौर, चाचा स्वर्ण सिंह, पोती जसमीत कौर, शहीद सुखदेव के भतीजे अशोक थापर, संदीप थापर व पारिवारिक सदस्य त्रिभुवन थापर को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आडिटोरियम में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मुकंदपुर के विद्यार्थियों की तरफ से कविश्री पेश की गई जबकि संगीत नाटक अकादमी चंडीगढ़ की तरफ से बसंती चोला नाटक और एसएन कालेज बंगा की टीम द्वारा भंगड़ा पेश किया गया। इस मौके पर विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर, डीसी विनय बुबलानी, एसएसपी अलका मीना, एडीसी(ज) आदित्य उप्पल, एसडीएम जसवीर सिंह, पूर्व विधायक गुरइकबाल कौर बबली, जिला कांग्रेस प्रधान प्रेम चंद भीमा, सतबीर सिंह पल्ली झिक्की, हरप्रीत सिंह कैंथ, राणा कुलदीप सिंह जाडला व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

खटकड़कलां में नाटक मंचन करते कलाकार। (दाएं) महिला क्लब की सदस्याओं को सम्मानित करते मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा।

भगत सिंह व साथियों को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग, मंत्री से मिले कमेटी मेंबर

नवांशहर | जबर विरोधी एक्शन एंड वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और अन्य शहीदों को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को खटकड़कलां में जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को ज्ञापन सौंपा। शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कमेटी के प्रधान जसवंत सिंह भारटा ने मंत्री से मांग की कि पंजाब सरकार जल्द से जल्द केंद्र को शहीदों को शहीद का दर्जा देने की सिफारिश करे। उन्होंने कहा कि जबर विरोधी कमेटी लंबे समय से शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद आदि को सरकार से विधिवत रूप से शहीद का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। इसके लिए न सिर्फ उन्होंने लंबे समय तक भूख हड़ताल की बल्कि देश के कई राज्यों में जाकर लोगों के साथ बात करके जनमत तैयार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब तक शहीदों को उनका हक नहीं मिल जाता, तब तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। इस मौके पर हरबंस सिंह अड़िका, सतपाल सिंह, परमजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, बलवीर कौर, रणजीत भारटा शामिल थे।

खटकड़कलां में जेल मंत्री रंधावा से भगत सिंह व उनके साथियों को शहीदी दर्जा दिलाने की मांग करते कमेटी के सदस्य।