- मैडले रिले में सिटी स्विमर चाहत अरोड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, पर्सनल बेस्ट टाइम भी निकाला
Dainik Bhaskar
Sep 27, 2019, 08:05 AM IST
चंडीगढ़ (गौरव मारवाह). 10वीं एशियन एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में चंडीगढ़ की चाहत अरोड़ा ने मेडल के साथ सिटी होप्स को पूरा कर दिया है। सिटी स्विमर ने 4×100 मैडले रिले में सिल्वर मेडल हासिल किया। चाहत के साथ मन्ना पटेल, दिव्या सातिजा और शिवानी कटारिया रहीं। इंडियन टीम ने 4:26.69 सेकंड्स के साथ रिकॉर्ड बनाकर सिल्वर मेडल जीता। थाइलैंड की टीम को गोल्ड जबकि हॉन्गकॉन्ग को ब्रॉन्ज मेडल मिला। वहीं मेंस 4×100 मैडले रिले में इंडियन टीम को गोल्ड मेडल मिला था। सजन, श्रीहरि, लिखित और विरधावल ने 3:46.49 सेकंड्स के साथ गोल्ड मेडल देश को दिलाया।
करियर का बेस्ट टाइम भी निकाला
चाहत ने 4×100 मैडले रिले में अपने करियर का बेस्ट टाइमिंग भी निकाला। चाहत ने ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में 1:15.01 सेकंड्स का टाइम निकालकर टीम की पोडियम पर जगह बनाई। इससे पहले चाहत का पर्सनल बेस्ट रिले में 1:16.00 सेकंड्स था। यहां 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में भी चाहत अपने बेस्ट को बीट करने से मामूली अंतर से चूक गईं। उन्होंने यहां पर 33.97 सेकंड्स के साथ इवेंट को पूरा किया जबकि उनका पर्सनल बेस्ट इस इवेंट में 33.95 का है।
इंडियन टीम में जगह बनाना काफी स्पेशल
चाहत अरोड़ा ने भास्कर के साथ बात करते हुए कहा कि इंडियन टीम में जगह बनाना मेरे लिए काफी स्पेशल है और इससे बेहतर मेरे लिए कुछ नहीं हो सकता। ये मीट मेरे लिए अच्छी रही है और मैंने यहां पर काफी कुछ सीखा है। मैंने कई अच्छे टाइमिंग निकाले हैं। यहां अाए चीन, जापान, थाइलैंड, हॉन्गकॉन्ग के स्विमर्स काफी तेज हैं लेकिन उन्हें हम अच्छी टक्कर दे रहे हैं। अब मुझे 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में हिस्सा लेना है और यहां पर भी मैं मेडल जीतने की पूरी कोशिश करूंगी।