चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। कैनविन फाउंडेशन की ओर से गुरूग्राम में 378 लोगों को एक मंच पर सम्मानित किया गया। गुरूग्राम में ऐसा समारोह पहली बार हुआ। ये विशिष्ट लोग विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा करने वाले है जो अनेक प्रकार से लोगों को कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं ।कैनविन फाउंडेशन की ओर से इन हस्तियों का यहॉ अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित भव्य समारोह में सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम धारा 37० हटाने की खुशी में कैनविन फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन गोयल की ओर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अर्थं फाउंडेशन के संस्थापक रवि कालरा, बीजेपी ग्र्ररूग्राम निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, जाने माने कवि अरूण जैमिनी, दिनेश रघुवंशी, अर्जुन अवार्डी राजकुमार सांगवान अतिथि के रूप में उपस्थित हुये। समारोह में लिम्काबुक ऑफ रिकार्ड में बनवारी लाल सेनी, वरिष्ठ पत्रकार महेशबंसल, उदय़ोगपति जेएनमंगला, कमला नेहरूपार्क सुधार समिति से प्रेम बंसल, महावीर इंटलनेशनल से अशोक जैन, रोटरी क्लब ऑफसाउथ सिटी गुडग़ांव के अध्यक्ष मुनीष खुल्लर, पंकज गुप्ता, देवेंद्र जैन, सतीश जैन, मनोज गुप्ता, अजय गोयल, शिक्षाविद भीष्म भारद्वाज, रोजलैंड स्कूल के चेयरमैन वाईपी गोयल, सेक्टर-14 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एचएस नंदा, सेवानिवृत्त वरिष्ठ आई आर एस कल्याण शर्मा, टोल हटाओं संघंर्ष समिति के अत्तर ड्क्षसह संधू, जिला बोर्ड के सचिव समेत शहर के अनेक समाज सेवीयों को सम्मानित किया गया। समाज सेवियों को अतिथियों द्वारा स्मृतिचिन्ह, शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेन्दर वर्मा प्रेसीडेंट नेशनल मीडिया कॉनफेडरेशन एण्ड इंडियन फेडरेशन ऑफ रुमॉल एण्ड मीडिया न्यूजपेपर दिल्ली को भी सम्मनित किया गया । सम्मानित होनेवालों में 18 वर्ष से 8० वर्ष तक की आयुवर्ग तक के लोग शामिल थे। इस अवसर पर कैनविन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाज सेवी नवीन गोयल ने कहा कि वे तन मन धन से समाज की सेवा में जुटे हैं । यह सिर्फ सम्मान करने का कार्यक्रम नहीं नगर को एकजुट करने का प्रयास है ।एक माला में पिरोने का प्रयास है । हर क्षेत्र से हस्तियां पहुंती हैं उन्हें देखकर स्व्यं को गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। प्रकार के विकास की योजनाओं पर सोचने पर अपना मत रखने को उन्होंने समाज के अग्रणी लोगों से उनके सहयोग की सलाह मांगी । नवीन गोयल ने कहा कि वह यह कार्य सच्ची भावना से कर रहे हैं। इस अवसर पर रवि कालरा ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन बेहतर कार्य कर रही है । आज समाज में समाज सेविशे की बहुत जरूरत है । नवीन गोयल पर्यावरण,स्वच्छता आदि अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं इसके अलावा बुजुर्गो सेवा, गौ माता की सेवा भी करनी चाहिए।
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020