नेक्सट-जेन ऑडियो एंड लाइव व्हीकल ट्रेकिंग के लिए ‘इंटेलीप्ले एक्स्ट्रीम’ को लॉन्च किया ट्रैक एन टेल ने चंडीगढ़ में वित्त वर्ष 2020 में बिजनेस का विस्तार कर एक करोड़ का रखा लक्ष्य

0
228

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। ट्रैक एन टेल ने पंजाब क्षेत्र के लिए अपनी विस्तार योजनाओं की घोषणा की । चंडीगढ़ में वित्त वर्ष 2020 में बिजनेस का विस्तार कर एक करोड़ का लक्ष्य रखा।इसके अलावा कंपनी ने अपने नए उत्पाद ‘इंटेलीप्ले एक्स्ट्रीम’ को पूरी तरह से देश में विकसित कनेक्टड कार जीपीएस डिवाइसेज के पोर्टफोलियो में शामिल किया है। इंटेलीप्ले एक्स्ट्रीम, एक स्मार्ट इंफोटेनमेंट डिवाइस की पेशकश करता है जो बेहद तेज गति वाला इंटरनेट एक्सेस के लिए 4जी एलटीई कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके अलावा, इंटेलीप्ले एक्स्ट्रीम दो तरह की कॉलिंग सुविधाएं प्रदान करता है और अपने एडवांस्ड सॉफ्टवेयर के साथ किसी भी व्हीकल की पूरी लाइव ट्रैकिंग करता है।ट्रैक एन टेल ने पिछले वर्ष चंडीगढ़ में उपस्थिति दर्ज की है और राज्य में अपने विश्वसनीय भागीदारों और वितरकों के साथ इस क्षेत्र में व्यापार का और विस्तार करने का प्रयास किया है।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, रितु गुप्ता, सह-संस्थापक और सीओओ, ट्रैक एन टेल ने कहा कि ‘‘ट्रैक एन टेल में, हम प्रीमियर टेलीमैटिक्स सॉल्यूशंस के साथ अपने ग्राहकों को अपने वाहनों को ट्रेक करने में सक्षम बना रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी बेहतर है। ग्राहकों से भी हमें काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। चंडीगढ़ भारत में टॉप 10 शहरों में सबसे अधिक कार ओनरशिप के साथ प्रमुख स्थान पर है और ये क्षेत्र हमारे लिए ध्यान केंद्रित करने का क्षेत्र है। पंजाब के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ हमें यहां जो रिस्पांस मिला है, उसे देखते हुए, हम राज्य में व्यापार के विस्तार से खुश हैं। हम अपने परिचालन को मजबूत करने की उम्मीद करते हैं और वित्त वर्ष 2020 तक 1 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि हमारे सहयोगी इस उपलब्धि को हासिल करने में बड़ा समर्थन देंगे और उनकी भूमिका रहेगी।’’प्रांशु गुप्ता, संस्थापक एवं सीईओ, ट्रैक एन टेल ने कहा कि ‘‘चंडीगढ़ नई तकनीक और अधिक सुविधाओं के साथ तेज और नए नए व्हीकल्स का एक बड़ा सेंटर है। हमें अपनी नई पेशकश इंटेलीप्ले एक्स्ट्रीम को प्रस्तुत करने पर गर्व है, जिसे विशुद्ध रूप से उपयोगकर्ता की आवश्यकता के अनुसार बनाया गया है। हमारे उत्पादों के नए वेरिएंट्स कार में चलते-फिरते तेज इंटरनेट एक्सेस के लिए 4जी सिम में बिल्ट-इन और अपनी तरह का पहला एवं नया इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो हर समय किसी वाहन से जुड़े रहने के लिए एक पूर्ण है। अधिक से अधिक कार सुरक्षा और मनोरंजन सुनिश्चित करने के लिए, ट्रैक एन टेल में उत्पादों की एक रेंज है, जैसे कि इंटेली 7, इंटेली 7+, ट्रैकपॉड और इंटेली प्ले आदि । ट्रैक एन टेल पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ के लक्ष्य को समर्पित है और घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए एडवांस्ड ऑटो सुरक्षा सॉल्यूशंस तैयार कर रहा है। कार मालिक अब अपनी कारों को डिजिटल मैप्स (जैसे गूगल मैप्स) पर देख सकते हैं और इसको पीसी और स्मार्ट फोन, दोनों पर देखा जा सकता है। वे अपनी कार की सुरक्षा के लिए अपनी कार की मूवमेंट्स को कहीं से भी देख सकते हैं। कुछ अन्य फीचर्स में मैप्स पर उन जगहों को भी देखा जा सकता है, जिन पर वह गया होगा। इसके साथ ही जियो-फेंसिंग जैसे महत्वपूर्ण लोकेशंस को भी इस पर देखा जा सकता है। ट्रैक एन टेल-अलग अलग वाहन निर्माताओं के साथ-साथ वाहन मालिकों को कस्टमाइज्ड टेलीमैटिक्स सॉल्यूशंस प्रदान करता है। कंपनी एक जीपीएस उत्पाद प्रदान करता है जो व्हीकल ट्रैकिंग, कार की मूवमेंट के साथ ही इंजन हेल्थ की निगरानी आदि की अनुमति देता है। कंपनी मई 2007 में स्थापित की गई थी और इसका मुख्यालय गुडग़ांव में है। कंपनी के ग्राहकों के बीच कई ओईएम, फ्लीट ओनर्स के साथ-साथ व्यक्तिगत कार / बाइक के मालिक भी शामिल हैं, जिनको विस्तृत सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।