- टीम इंडिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा- बुमराह ने बहुत तेजी से गेंदबाजी में सुधार किया
- जहीर के मुताबिक, रबाडा शानदार गेंदबाज लेकिन उन्हें रिवर्स स्विंग सीखनी होगी
Dainik Bhaskar
Sep 23, 2019, 08:24 PM IST
खेल डेस्क. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने जसप्रीत बुमराह को स्पेशल टैलेंट बताया है। खान के मुताबिक, कई लोग बुमराह के एक्शन को अजीब कहते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं सोचते। जहीर ने कहा- आप यकीन मानिए। जसप्रीत का एक्शन उसकी ताकत है, कमजोरी तो कतई नहीं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज पर जहीर ने कहा- ये रोचक होगी। कगिसो रबाडा शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें सफलता के लिए रिवर्स स्विंग सीखनी होगी।
बुमराह ने बहुत जल्दी सीखा
एक समारोह से इतर जहीर ने मीडिया से बातचीत की। एक सवाल के जवाब में कहा, “बुमराह का गैर पारंपरिक एक्शन उनकी ताकत है। इससे वो बल्लेबाज पर हावी हो जाते हैं। खास बात ये है कि वो बहुत जल्द सीखने में यकीन करते हैं। उसने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की है। गेंदबाजी में भी गजब का सुधार किया है। उसने बहुत कम समय में शानदार सफलता प्राप्त की है।”
रबाडा बेहतरीन गेंदबाज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से आरंभ हो रही है। जहीर ने मेहमान टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर भी बातचीत की। खान ने कहा, “रबाडा बेहतरीन तेज गेंदबाज है। उसने 37 टेस्ट में 176 विकेट लिए हैं। ये बताता है कि इस गेंदबाज में कितनी काबिलियत है। दुनिया में कई बेहतरीन गेंदबाज हैं, रबाडा उनमें से एक है। देखना होगा कि वो भारत में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। यहां आपको तेजी के साथ ही रिवर्स स्विंग भी आना चाहिए। रबाडा को भी ये सीखना चाहिए।”