खेमकरण | कस्बा अमरकोट अनाज मंडी में जरूरतमंदों को स्कीमों का लाभ देने के लिए महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के तहत मेगा कैंप लगाया गया। इस दौरान हलका विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर और डिप्टी कमिश्नर प्रदीप सभरवाल ने सेहत विभाग, सैनिक वेल्फेयर, खेतीबाड़ी, पशुपालन, पुलिस विभाग, जिला रोजगार के काउंटर्स का जायजा लिया। डिप्टी कमिश्नर तरनतारन ने कहा कि कैंप में अब तक 1,81,455 अर्जियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 72,081 लाभपात्री योग्य पाए गए हैं, जबकि अलग-अलग स्कीमों में 61,658 योग लाभपत्रियों को बनता लाभ मुहैया करवाया गया है। हलका विधायक ने बताया कि जरूरतमंदों को लाभ देने के लिए मेगा कैंप लगाया गया है, जबकि बेरोजगार नौजवान रोजगार के लिए अपने डॉक्यूमेंट पेश करके उक्त योजना का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर लोगों ने अपने कार्यों के संबंधी फार्म जमा करवाए। इस दौरान कई विभागों के अधिकारी, सरपंच आिद उपस्थित थे।
तरनतारन | गुरु हरिकृष्ण सीसे पब्लिक स्कूल झब्बाल के विद्यर्थियों ने स्वच्छ अभियान के तहत कस्बा झाबाल में रैली निकाली। रैली को स्कूल की हैड मिस्टर बलविंदर कौर, सुपरवाइजर हरपिंदर कौर और सिमरप्रीत कौर ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विद्यर्थियों ने इलाका निवासियों को वेस्ट प्लास्टिक की खाली बॉटल, थर्मोकोल, कैन और वेस्ट सामान को कैसे खत्म किया जा सकता है, के बारे में बताया और अपने आसपास कैसे साफ-सफाई रखें का संदेश दिया।