भास्कर न्यूज | कालका/ पिंजौर
पिंजौर-कालका मेन रोड पर प्रतिदिन हजारों वाहन आते-जाते हैं, इसी रोड पर दर्जनों गांवों व काॅलोनियों का संपर्क भी जुड़ा है। परन्तु रोड पर कई ऐसी जगह हैं जहां पर कई दिक्कतें होने के कारण लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। लोगों के लिए यह समस्याएं लंबे समय से लगातार चली आ रही है। इसकेे बारे में कई बार लोग संबंधित विभाग के पास शिकायत करने के बावजूद भी उनके कान पर जू तक नही रेंगती थी, परन्तु अब वो काम भी होने लगे हैं जो पहले विभाग करवा नहीं पाया क्योंकि रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कालका से पिंजौर मेन रोड होकर जन आशीर्वाद यात्रा निकलने जा रही है। इसको लेकर जहां प्रशासन रोड पर या फिर रास्ते में कोई भी अव्यवस्था नहीं छोड़ना चाहता तो वहीं संबन्धित विभाग भी रोड में कोई कमी नहीं रहने देने की कार्यवाई में जुट गए हैं।
कालका बाजार के प्रवेश पर ही मेन रोड में सड़क के नीचे से जा रहे नाले के उपर एक गड़ढा लंबे समय से बना हुआ था, जिसको पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठीक करवाने की जगह उल्टा उसके आगे एक बैरिकेड लगा दिया। वहां पर रोड की चौड़ाई कम होने से वाहनों को वहां से निकलने में दिक्कत हो रही थी। इसके कारण अकसर वहां पर जाम भी लग जाता था। विभाग के संज्ञान में समस्या होने के बावजूद भी इसे ठीक नहीं करवा रहे थे परन्तु अब मुख्यमंत्री की जन द यात्रा से पहले गड्ढे को भरने का काम शुरू कर दिया गया। मेन बाजार में जहां पर गड्ढे थे उन्हंे भी ठीक किया जा रहा है।
पिंजौर-कालका मेन रोड पर ट्रैफिक समस्या, रोड़ किनारे गंदगी की समस्या, रोड की जगह-जगह जर्जर हालत की समस्याओं से परेशान स्थानीय पूर्व पार्षद सतिन्द्र टोनी, विजय बंसल, पूर्व पार्षद जगमोहन धीमान आदि ने बताया कि उक्त समस्याओं से प्रतिदिन हजारों लोग जूझते हैं। इनको इससे छुटकारा दिलवाने के लिए प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता परन्तु मुख्यमंत्री के आगमन पर इन सभी समस्याओं को ठीक करके उन्हंे दिखाया जाएगा। कहा कि क्या आम जनता को इन असुविधाओं से निजात पाने का कोई हक नहीं है। अगर सरकारी विभाग मुख्यमंत्री के आने पर ही इन समस्याओं को दूर करते हैं तो सप्ताह में मुख्यमंत्री के तीन बार इस रोड पर दौरे होने चाहिए।