
Dainik Bhaskar
Jul 27, 2019, 07:11 PM IST
हॉलीवुड डेस्क. अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर शॉन कोरे कार्टर, जिन्हें जे जेड के नाम से भी जाना जाता है। अब वुडस्टॉक 50 म्यूजिक फेस्टिवल का हिस्सा नहीं रहेंगे। जेड को 16 से 18 अगस्त तक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करना था। वुड स्टॉक 50 म्यूजिक फेस्टिवल 1969 के मशहूर कॉन्सर्ट को फिर से जीवन देने के लिए किया जा रहा था।
वेन्यू बदलने से पीछे हटे सिंगर्स : वैरायटी डॉट कॉम की खबर के अनुसार जेड के कॉन्सर्ट से पीछे हटने के पहले संगीतकार जॉन फॉर्गेटी ने भी अपना नाम वापस ले लिया था। इसके पीछे की वजह फेस्टिवल के वेन्यू बदलने को बताया था।
शुरू होने वाली है टिकट्स की बिक्री : रिवाइवल वुडस्टॉक 50 फेस्टिवल का आयोजनकर्ता माइकल लैंग फेस्टिवल का वेन्यू बदलने वाले थे। जिसे मैरीवेदर पोस्ट पैवेलियन में करवाया जाना है। इसकी क्षमता 32500 लोगों के बैठने की है। साथ ही वॉशिंगटन डीसी और बॉल्टिमोर से समान दूरी पर स्थित है। शो के टिकट्स जल्द ही सेल होने वाले हैं।
इसलिए बदला जा रहा वेन्यू : मूल रूप से वुडस्टॉक 50 फेस्टिवल को न्यूयॉर्क के वाटकिंस ग्लेन इंटरनेशनल स्पीडवे में होता था। लेकिन भारी भीड़, पार्किंग, बाथरूम और सुरक्षा और लोगों के लिए भोजन और पेय पदार्थों की व्यवस्था में कमियां होने के कारण आयोजन स्थल में बदलाव किया।
इंतजार कर रहे कलाकार : एक सूत्र के अनुसार मैरीवैदर पोस्ट एक कम मशहूर विकल्प है। वहां बैंड नहीं जाएंगे, क्योंकि उन्हें वॉटकिन्स ग्लेन में शो के लिए अनुबंधित किया गया है। एक अन्य सोर्स ने कहा है- कई टॉप के सेलेब्स को शो के लिए पेमेंट की जा चुकी है और वे इंतजार कर रहे हैं कि फेस्टिवल अपने आप कैंसिल हो जाए ताकि उनकी फीस वापस न करनी पड़े।