- Hindi News
- Bollywood
- Super 30: Maths was The most feared subject Of Hrithik Roshan’s Student Life
Dainik Bhaskar
Jun 05, 2019, 09:35 AM IST
बॉलीवुड डेस्क. ऋतिक रोशन स्टारर अपकमिंग फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में ऋतिक सुपर 30 के संचालक गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में ऋतिक को सबसे ज्यादा डर गणित से ही लगता था। एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा मार्च 2018 में तब किया था, सीबीएसई की 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स ने गणित का पेपर दिया था।
गणित मेरे छात्र जीवन का सबसे डरावना विषय था: ऋतिक
-
– ऋतिक ने लिखा था, “मैंने सुना है कि सीबीएसई में आज गणित का प्रश्नपत्र पिछले साल के मुकाबले आसान था। इसके लिए बोर्ड का बहुत-बहुत धन्यवाद। गणित संभवतः मेरे छात्र जीवन का सबसे डरावना विषय रहा है। वर्तमान में गणित के टीचर के रोल में मुझे मजा आ रहा है।” इसके पहले ऋतिक ने यह भी बताया था कि जब वो स्टूडेंट थे तो परीक्षा के समय काफी नर्वस हुआ करते थे।
-
ओरल टेस्ट के दिन स्कूल से बंक मारते थे ऋतिक
– 2009 में फराह खान के शो तेरे मेरे बीच में में ऋतिक ने बताया था कि मौखिक (ओरल) परीक्षा में हिस्सा लेना उनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किल काम था। बकौल ऋतिक, “ओरल टेस्ट वाले दिन मैं स्कूल से बंक मार देता था। कभी बीमार हो जाता था, कभी मेरा हाथ टूट जाता था तो कभी मुझे मोच आ जाती थी।” दरअसल, इसकी वजह उनकी हकलाने की आदत थी। उन्हें बोलने में दिक्कत होती थी। फराह ने जब ऋतिक से पूछा कि कब तक उन्हें बोलने में दिक्कत आई तो उन्होंने कहा था, “6 से 35 साल तक। अभी मैं 35 साल का हूं।” ऋतिक के मुताबिक, उनके हकलाने की आदत की वजह से दूसरे बच्चे उन्हें चिढ़ाते थे और इसकी वजह से उनका बचपन नरक बन गया था।
-
कॉमर्स से स्नातक हैं ऋतिक रोशन
– ऋतिक रोशन की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने स्कूलिंग बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने सिडनहम कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली। ऋतिक तब से फिल्मों में काम कर रहे हैं, जब वो 6 साल के थे। सबसे पहले वो जितेंद्र और रीना रॉय स्टारर आशा (1980) के सॉन्ग जाने हम सड़क के लोगों से में डांस करते दिखाई दिए थे। इसके बाद वो भगवान दादा (1986) जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दिए। करन अर्जुन (1995) और कोयला (1997) जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रहे। 2000 में फिल्म कहो न प्यार है में बतौर लीड एक्टर उन्होंने पहली बार काम काम किया था। अब तक वो करीब 25 फिल्मों में बतौर एक्टर काम कर चुके हैं।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}