Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

शादी से 12 साल पहले एक-दूसरे से जुड़ने लगा था आदित्य चोपड़ा-रानी मुखर्जी का नाम

0
241

Dainik Bhaskar

May 21, 2019, 09:19 AM IST

बॉलीवुड डेस्क.   फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा 48 साल के हो गए हैं। 21 मई 1971 को मुंबई में जन्मे आदित्य लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। लेकिन उनकी और रानी मुखर्जी की लव स्टोरी खूब चर्चा में रही है। दोनों ने 21 अप्रैल 2014 को शादी की थी। उनकी कहानी इससे 12 साल पहले शुरू हो चुकी थी। 2000 के दशक में उनका नाम एक-दूसरे से जुड़ने लगा था। लेकिन तब तक सिर्फ कयासों का दौर था। दोनों में से किसी ने भी रिश्ते की बात खुलकर स्वीकार नहीं की थी। 

7 पॉइंट्स में पढ़ें रानी-आदित्य की बाकी लव स्टोरी

  1. मुझे दोस्ती करोगे के लिए पहली बार प्रोफेशनली मिले

    – रानी मुखर्जी ने नेहा धूपिया के चैट शो BFFs With Vogue में बताया था कि 2002 में रिलीज हुई फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे के लिए वो पहली बार आदित्य से प्रोफेशनली मिली थीं। आदित्य ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। 

  2. वीर जारा के सेट से आई दोस्ती की खबर

    – जब रानी मुखर्जी यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म वीर जारा (2014) की शूटिंग कर रही थीं, तब उनकी और आदित्य की दोस्ती की चर्चा होने लगी थी। कथिततौर पर रानी आदित्य के लिए अपने घर का खाना लेकर जाती थीं। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य के पेरेंट्स यश और पामेला चोपड़ा रानी के साथ उनकी बॉन्डिंग से खुश नहीं थे। क्योंकि वो डिजाइनर पायल खन्ना के साथ शादीशुदा जीवन जी रहे थे। 

  3. पत्नी को तलाक देने के बाद किया रानी को डेट

    – रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य चोपड़ा ने पहली पत्नी पायल खन्ना को आधिकारिक रूप से तलाक देने के बाद रानी मुखर्जी को डेट करना शुरू किया। दिलचस्प बात यह है कि कथिततौर पर आदित्य रानी के घर पहुंचे थे और उनके पेरेंट्स से उन्हें डेट करने की इजाजत मांगी थी। 

  4. 2013: जब शत्रुघ्न ने गलती से ‘रानी चोपड़ा’ पुकारा

    – कहा जाता है कि 2012 में जब यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जब तक है जान’ प्रोडक्शन की अंतिम स्टेज में थी, तब रानी और आदित्य ने साथ जीने-मरने की कसम खाई। फरवरी 2013 में जब शत्रुघ्न सिन्हा ने यूटीवी स्टार्स वॉक ऑफ फेम में यश चोपड़ा की मूर्ति का अनावरण किया, तब उन्होंने गलती से रानी को रानी चोपड़ा कहकर बुलाया था। उन्होंने कहा था, “यश चोपड़ा, पामेला चोपड़ा, उदय चोपड़ा, रानी…मेरी पत्नी ने अभी मुझे बताया कि आदित्य चोपड़ा पर मुझसे चूक हो गई। रानी चोपड़ा का नाम लिया है तो जाहिर सी बात है कि आदित्य चोपड़ा का नाम भी।” बाद में शत्रुघ्न ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने जो कहा, वह सच था। इसके अलावा, यश चोपड़ा के निधन के बाद जिस तरह उन्होंने आदित्य के साथ मिलकर अंतिम संस्कार और बाकी रस्मों को कराया, उससे स्पष्ट हो गया था कि रानी को जल्दी ही चोपड़ा परिवार की बहू के रूप में देखा जा सकेगा।

  5. 2013 के अंत में उंगली में दिखी सगाई की अंगूठी

    – 2013 के आखिर में रानी मुखर्जी की उंगली में एक डायमंड रिंग दिखाई दी। उनके कई दोस्तों ने इस बात की पुष्टि की कि उनकी सगाई हो चुकी है। इसके 6 महीने बाद 22 अप्रैल 2014 की सुबह यशराज फिल्म ने एक स्टेटमेंट जारी कर आदित्य और रानी की शादी की खबर दी। स्टेटमेंट में कहा गया, “हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल की रात इटली में शादी कर ली है। शादी बहुत छोटे स्तर पर काफी क्लोज फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स की मौजूदगी में हुई। हम जोड़े को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामना देते हैं।” जहां कुछ लोगों का मत था कि इस शादी की तैयारी कई सप्ताह पहले से चल रही थी तो वहीं कुछ का कहना था कि यह फैसला इटली वेकेशन के दौरान आनन-फानन में लिया गया। 

  6. वेडिंग नाइट पर रानी ने गाया था युवा का गीत

    – जब रानी डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा (2014) में पहुंची थीं, तब उन्होंने बताया कि अपनी वेडिंग नाइट पर उन्होंने आदित्य के लिए फिल्म युवा का गीत कभी नीम-नीम कभी शहद-शहद  गाया था। 

  7. रानी के स्टारडम से थी आदित्य को नफरत

    – नेहा धूपिया के शो BFFs With Vogue में रानी ने बताया था कि आदित्य उनके स्टारडम से नफरत करते थे। उन्होंने कहा था, “ऐसा नहीं है कि वे कैमरे को लेकर पागल हैं। बस वे फोटो नहीं खिंचाना चाहते। उन्होंने शादी के बाद मुझसे कहा था, ‘हे भगवान, जब मुझे तुमसे प्यार हुआ तो मैं यह सोचे बगैर नहीं रह सका कि मैं एक एक्ट्रेस से प्यार करता था। अब तुम्हारी वजह से लोग मेरी फोटोज को तुम्हारी फोटोज के साथ जोड़ने लगे हैं।”

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}