सानिया मिर्जा ने फैन को बताया- दीया मिर्जा मेरी रिलेटिव नहीं हैं

0
443

टीवी डेस्क.सानिया मिर्जा और उनकी बहन अनाम मिर्जाकुछ दिन पहले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के मेहमान बने।इस मौके पर सानिया से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा उनकी बहन हैं तो सानिया बोलीं, ‘यह सवाल मुझसे हर कोई करता है, लेकिन सभी को बता दूं कि दीया मिर्जा स्कूल में मेरी सीनियर थीं।’

  1. उन्होंने बताया, “यह उस समय के आस-पास की बात है जब दीया ने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था और मैं टेनिस में आ रही थी। मेरे घर एक दिन आंटी आईं और मेरी मां को बधाई देते हुए कहा कि आपके बच्चे काफी टैलेंटेड हैं। मेरी मां ने सोचा कि वह मेरे बारे में बात कर रही हैं, लेकिन बाद में उन्हें ये जानकर काफी हैरत हुई कि आंटी मेरे बारे में नहीं बल्कि दीया मिर्जा का जिक्र कर रही हैं।”

  2. “आंटी को लगा की दीया हमारे परिवार का हिस्सा हैं। मेरी मां ने उन्हें बताया कि हमारे सरनेम केवल मैच होते हैं। हमारा कोई रिश्ता नहीं है।यह शो शनिवार को प्रसारित होगा। जिसमें दर्शक सानिया और अनाम से जुड़ी पर्सनल और प्रोफेशनल बातें जानेंगे।”

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      Sania Mirza claifies Diya mirza is not my relative
      Sania Mirza claifies Diya mirza is not my relative