Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

बाइक की नंबर प्लेट पर लिफाफा चढ़ा एक्टिवा सवार बीवीएम स्कूल की टीचर से छीना पर्स

0
292

क्राइम रिपोर्टर/लुधियाना| रोजगार्डन के पास बाइक पर सवार होकर पति के साथ जा रही महिला टीचर से बाइक सवार दो बदमाश झपटमारी करके पर्स छीन ले गए। पीड़ित महिला ने पति के साथ आरोपियों का पीछा भी किया। लेकिन वह फरार हो गए। नंबर प्लेट पर भी लिफाफा चढ़ाया होने से नंबर दिखाई नहीं दिया। थाना डिवीजन नंबर आठ पुलिस ने इकबालगंज के रहने भुपिंदर सिंह की शिकायत पर केस किया है। एएसआई सुरिंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की प|ी रशदीप कौर ऊधम नगर स्थित बीवीएम स्कूल में टीचर है। वह स्कूल से छुट्टी के बाद शिकायतकर्ता के साथ एक्टिवा पर घर जा रही थी। जब वह रोज गार्डन के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक पर दो युवक आए। उन्होंने आते ही शिकायतकर्ता के हाथ में पकड़ा पर्स छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने अपने मोटरसाइकिल के पीछे की तरफ नंबर प्लेट पर लिफाफा चढ़ाया हुआ था। आरोपी जिस सड़क से भागे, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी फुटेज दिखाई दे रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ludhiana News – envelope climbing on the bike number plate activa rider shepard purses from the vmm school teacher