चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमन अरोड़ा ने शिक्षा मंत्री ओपी सोनी द्वारा सरकारी स्कूलों की तुलना ढाबे और प्राइवेट स्कूलों की फाइव स्टार होटल से करने पर सख्त ऐतराज जताते कहा है कि ऐसा कर उन्होंने सरकारी स्कूलों में पढ़ते लाखों गरीब बच्चों का मजाक उड़ाया है।
इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की है कि वह सोनी से शिक्षा विभाग वापस लेकर किसी पढ़े-लिखे मंत्री को सौंपें जो दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की तरह पंजाब की सरकारी शिक्षा प्रणाली को ठीक करे न कि प्राइवेट स्कूल माफिया के हाथ की कठपुतली बने। अरोड़ा ने कहा कि पहले अकाली-भाजपा और अब कांग्रेस की लोक विरोधी नीतियों के कारण राज्य में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today