माेहाली/चंडीगढ़.पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) इस साल मुल्लांपुर में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का काम पूरा कर लेगा। इस पर अभी तक 50 से 55 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पीसीए ऑफिशियल्स के अनुसार इस साल काम पूरा कर लिया जाएगा।
मैदान तैयार होने के बाद इसका जायजा लिया जाएगा। पहले इंटरनेशनल मैच के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। अधिकारियों के मुताबिक स्टेडियम में ग्राउंड और पिच का काम पूरा होने वाला है। इस साल तक 7 पिच बनकर तैयार हो जाएंगी। पीसीए के मोहाली स्थित स्टेडियम को तेज पिच के लिए जाना जाता है और नए ग्राउंड की पिच में भी पीसीए कुछ ऐसी ही जान डालेगा।
- नए स्टेडियम में तीन ग्राउंड होंगे। एक ग्राउंड केवल इंटरनेशनल मैच के लिए होगा, जबकि दूसरा एक डोमेस्टिक के लिए तीसरा प्रैक्टिस के लिए होगा।
- मोहाली स्टेडियम 13 एकड़ में बना था, नया स्टेडियम 38 एकड़ में फैला है।
- यहां 4 से 6 हाई पावर फ्लड लाइट्स होंगी।
- नए स्टेडियम में प्लेयर्स पैवेलियन पहले फ्लोर पर बनाया गया है। पैवेलियन के दाएं और बाएं दोनों ओर दर्शक बैठेंगे और खिलाड़ी उनके बीच से होते हुए मैदान में जाएंगे। स्टेडियम में 16 गेट होंगे।
यह है खासियत :
- 38.20एकड़ में बन रहा है नया स्टेडियम 2019 में इसे पूरा करनेकी डेडलाइन
- 80% काम इसी साल पूरा हो जाएगा ।1600 कारें पार्क हो सकेंगी।2017 में शुरू हुआ था इस
- पर काम
- 2019 में डोमेस्टिक मैच कराने का टारगेट रखा है पीसीए ने।
- 2020 से पीसीए को मिलने वाले सभी इंटरनेशनल मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे।
- 150 करोड़ खर्च होगा
- बारिश रुकने के 20 मिनट बाद मैच कराया जा सकेगा
- सिटिंग कैपेसिटी के लिहाज से यह दिल्ली के बाद नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा।
सीटें इतनी…
- 18000 जनरल सीट
- 6000 कॉरपोरेट पैवेलियन
- 12000 सीटें साउथ और प्लेयर्स पैवेलियन की होंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today