बठिंडा. लाइन पार इलाके प्रताप नगर, परसराम नगर और सुर्खपीर रोड में झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो झपटमार रविवार को लोगों के हत्थे चढ़ गए। लोगों ने उन्हें पहचान कर पहले जमकर छित्तर परेड की और बाद में उन्हें थाना कैनाल पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़े गए दोनों झपटमार लाल सिंह बस्ती के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी लोगों और पुलिस के सामने इलाके में की गई झपटमारी की वारदातों को मान गए। उन्होंने ये भी माना है कि वे झपटमारी की बालियां और चेन मोगा में एक ज्वेलर को बेचकर आए हैं। फिलहाल कैनाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस दोनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर उनका रिमांड लेगी।
जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को वचन कॉलोनी गली नंबर-2 के रहने वाले संजीव शर्मा के घर में घुसकर दो झपटमार उसकी माता शीला देवी की कान की बालियां झपटकर फरार हो गए थे। गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में उक्त झपटमार कैद हो गए। संजीव शर्मा ने उक्त सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी, लेकिन कई दिनों तक पुलिस उनका सुराग नहीं लगा सकी। इस पर संजीव शर्मा ने उक्त सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में डाल दी ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके।
बाइक के आगे पीछे लगा रखे थे अलग-अलग नंबर :रविवार को सुर्खपीर रोड गली नंबर 18 के पास डिस्कवर बाइक में जा रहे उक्त दोनों युवकों को मोहल्ले के लोगों ने पहचान लिया और धर दबोचा। लोगों ने जब उनकी छित्तर परेड की तो वह मान गए कि उन्होंने ही इलाके में झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से जो बाइक बरामद किया है। उसकी नेम प्लेट से छेड़छाड़ कर रखी थी। बाइक के फ्रंट पर पीबी03ए 4713 लिखा हुआ है जब कि पीछे पीबी03ए 4773 लिखा हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today