कोलकाता. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। उन्होंने बुमराह की तुलना अपने ही देश के पूर्व गेंदबाज जेफ थॉमसन से की है। लिली ने कहा, “बुमराह आम तेज गेंदबाजों से अलग हैं। उनका रन-अप छोटा है, लेकिन वेबहुत ही कमाल के हैं।”
-
कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरानलिली ने कहा, “बुमरहा पहले चलते हैं और फिर छोटे रन-अप से गेंद डालते हैं। उनके हाथ सीधे रहते हैं। इस तरह की गेंदबाजी किसी किताब में नहीं सिखाई जा सकती। इसलिए वे मुझे अपने समय के गेंदबाज जैफ थॉमसन की याद दिलाते हैं।”
-
उन्होंने कहा, “बुमराह थॉमसन की तरह तेज नहीं हैं, लेकिन उनकी तरह गेंद फेंकते हैं। दोनों की तकनीक और गेंद फेंकने का तरीका अलग है। वे गेंदबाजों की आम शैली से हटकर गेंद फेंकते हैं।”
-
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के दो टेस्ट में 11 विकेट लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों के बारे में लिली ने कहा, “भारत अभी सिर्फ बेहतरीन तेज गेंदबाज ही नहीं, बल्कि कुल मिलाकर अच्छे गेंदबाज सामने ला रहा है।”
-
लिली ने 1971 से 1984 तक के अपने टेस्ट करियर में 70 मैच में 355 विकेट लिए थे। वहीं, थॉमसन ने 1972 से 1985 के बीच 51 टेस्ट में 200 विकेट हासिल किए थे। वहीं, बुमराह के नाम अभी 8 टेस्ट में 39 विकेट हैं।