पेरिस. क्रोएशियाई फुटबॉल टीम के कप्तान लुका मौड्रिच ने साल 2018 का बैलेन डी ऑर अवॉर्ड जीत लिया। सोमवार को उन्होंने पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया। रोनाल्डो दूसरे, फ्रांस के एंटोनियो ग्रिजमैन तीसरे और किलियन एम्बाप्पे चौथे स्थान पर रहे। वहीं, स्पेन के क्लब बार्सिलोना के कप्तान मेसी पांचवें स्थान पर रहें।
#BallonDOr ❤️ pic.twitter.com/TMBn4GU9wE
— Luka Modrić (@lukamodric10) December 4, 2018
पिछले दस साल से मेसी और रोनाल्डो ही इस अवॉर्ड को जीत रहे थे, लेकिन इस साल अपनी टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल तक ले जाने वाले मौड्रिच ने दोनों के वर्चस्व को तोड़ दिया। मिडफील्डर मौड्रिच ने अभी तक 118 अंतरराष्ट्रीय मैच में 14 और 603 क्लब मैच में 74 गोल किए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today