अमृतसर/जालंधर। सोमवार को बैंगल सेरेमनी के दौरान ढोल की थाप आैर पंजाबी गीतों पर कॉमेडियन कपिल शर्मा की होने वाली दुल्हन गिन्नी चतरथ खुद भी नाचीं। शाम छह बजे गिन्नी के घर में बने बिंदी एंड बैंगल बार में बैंगल सेरेमनी हुई। इसमें आई उसकी सहेलियों ने लाल हरी चूडिय़ां पहनाई और ब्लेसिंग दी।
गिन्नी ने बैंगल सेरेमनी से पहले यहां टेका अपना माथा…
गिन्नी को आशीर्वाद देने के लिए उसके ससुराल से कपिल के भाई अशोक शर्मा, मां जनक रानी के साथ बहन पूजा देवगन और अन्य रिश्तेदार पहुंचे। इस दौरान 'सूहे वे चीरे वालेया मैं कहनी हां.., कर छत्तरी दी छां मैं छांवें बैहनी हां…' पर गिन्नी और उसकी सहेलियां खूब नाचीं। सेरेमनी से पहले बाबा मुरादशाह पहुंच कर आने वाले जीवन के लिए दुआ मांगी। वह हर नए काम से पहले बाबा मुरादशाह जाकर आशीर्वाद जरूर लेती हैं।
बिदी एंड बैंगल बार… कपिल की मां और बहन ने निभाई रस्में
गिन्नी को चूड़ियां पहनाती कपिल की बहन पूजा। साथ हैं मां जनक रानी। (दाएं) फ्रेंड्स के साथ गिन्नी। -भास्कर
बनारसी शर्ट के साथ जरीदार लाचा
– गिन्नी ने तिल्ले और जरी के वर्क वाली बनारसी शर्ट और लाचा पहन रखा था। पैरों में थी तिल्ले वाली पंजाबी जुत्ती।
टैंपल ज्यूलरी सेंट्रल अट्रैक्शन
– गिन्नी ने ज्यूलरी में साउथ इंडियन लव हरम स्टाइल का लंबा नेकलेस चुना, नेकलेस में देवी की प्रतिमा रहती है। इसे टैंपल ज्यूलरी भी कहते हैं।
10 को अमृतसर में जागरण
कपिल की बहन के घर में 10 तारीख को जागरण होगा, जिसमें गिन्नी का परिवार भी शामिल होगा।
कपिल ने रोशन प्रिंस को किया इन्वाइट
दूसरी तरफ अमृतसर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर में भी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मेहमान आने शुरू हो चुके हैं।
कपिल खुद पंजाबी गायक व सिंगर रोशन प्रिंस को शादी का न्यौता देने पहुंचे।
कैंसर पेशेंट्स को बांटे फ्लास्क…कपिल शर्मा की टीम ने दिल्ली में कैंसर पेंशेंट्स को फ्लास्क िदए, जिसके कवर पर कपिल व गिन्नी की वेडिंग फोटो का कोलाॅज बना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today