श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने रविवार को मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को शोपियां के कपरान बाटागुंड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। आतंकियों के पास से एके-47 राइफल भी जब्त की गई है। एनकाउंटर के चलते शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग में सिक्योरिटी फोर्स ने 6 आतंकियों को मार गिराया था। इस कार्रवाई में राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी का हत्यारा भी मारा गया। बुखारी की हत्या 14 जून को श्रीनगरके लाल चौक के पास हुई थी। आतंकियों नेबुखारी पर फायरिंग कर दी थी, इसमें दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई थी। 20 नवंबर को भी शोपियां के नदीगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मारा था। एक जवान शहीद और दो जख्मी हुए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today