बीसीसीआई की महिला शिकायत प्रकोष्ठ की प्रमुख करीना कृपलानी का इस्तीफा

0
335

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला शिकायत प्रकोष्ठ की प्रमुख करीना कृपलानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई ने छह महीने पहले ही इस प्रकोष्ठ का गठन किया था। बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) ने एक दिन पहले ही बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की जांच के लिए तीन सदस्यीय स्वतंत्र समिति का गठन किया था। अगले दिन अधिवक्ता कृपलानी ने इस्तीफा दे दिया।

  1. बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘हां, करीना ने आंतरिक शिकायत समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया है।’ सीओए ने मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लेते हुए स्वतंत्र जांच समिति का गठन किया था।

  2. कृपलानी ने इस्तीफे से पहले उस मामले में भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि स्वतंत्र समिति का गठन किए जाने के बाद भी क्या उनका प्रकोष्ठ राहुल के खिलाफ जांच में शामिल रहेगा। स्वतंत्र जांच समिति को 15 दिन में रिपोर्ट देनी है।

  3. बीसीसीआई के कार्यकारी अमिताभ चौधरी ने बताया कि मीडिया में आई खबरों के बाद जौहरी के खिलाफ कोई नई शिकायत नहीं आई है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      bcci womens grievance cell head karina kriplani resigns her post