रोहतक.रोडवेज की चल रही हड़ताल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि जितना लाभ कर्मचारियों को भाजपा सरकार ने दिया है, इससे पहले किसी सरकार ने नहीं दिया। सरकार को जनहित में नीतिगत फैसले लेने पड़ते हैं, ऐसे में कर्मचारियों को इसका विरोध नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम के तहत आने वाली निजी बसों के अलावा प्रदेश के रोडवेज बेड़े में 350 नई बसें भी जोड़ी जाएंगी ताकि रोजगार बढ़ने के साथ आमजन को सहूलियत मिल सके। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला शहर के सर्किट हाउस में सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
बराला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की ओर से भाजपा सरकार को नेगेटिव मार्किंग देने के सवाल पर कहा कि विपक्ष का कार्य है और उन्हें देनी भी चाहिए। उन्होंने कहा कि 20 हजार नौकरियां हुड्डा सरकार ने, 12 हजार चौटाला सरकार ने दी, जबकि भाजपा सरकार ने अभी तक 28 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं।
46 हजार से अधिक नौकरी देने की प्रक्रिया जारी है। बराला ने वर्ष 2014 में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की गोहाना रैली में की गई घोषणाओं का हवाला देते हुए कहा कि इस रैली के बाद से चंडीगढ़ सचिवालय से ऐसी चर्चाएं आने लगी थी कि हुड्डा ने घोषणाएं तो कर दी, लेकिन उनके पास अमल करने के लिए पैसे नहीं हैं।
पूर्व की सरकारें बिना बजट या वित्तीय प्रबंधन के ही सूखी घोषणाएं करती थी, जबकि सरकार की ओर से की गई सभी घोषणाओं को सिरे चढ़ाने के लिए बजट का पूरा प्रबंध किया गया है ताकि कोई योजना अथवा परियोजना अधूरी न रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today