Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

90 के दशक की सुपरहिट सिंगर थीं अनुराधा पौडवाल, लगभग हर फिल्म में होता था गाना, लता मंगेशकर से होने लगी थी तुलना, लेकिन फिर कर दी ऐसी गलती कि बर्बाद हो गया करियर

0
607

मुंबई। 90's में बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर रहीं अनुराधा पौडवाल 64 साल की हो गई हैं। 27 अक्टूबर, 1954 को मुंबई के एक महाराष्ट्रियन ब्राह्मण फैमिली में जन्मीं अनुराधा ने अमिताभ और जया की फिल्म 'अभिमान' (1973) से अपना करियर शुरू किया था। एक दौर था, जब लगभग हर फिल्म में अनुराधा का गाना होता था। हालांकि अनुराधा लंबे समय से सिंगिंग से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार 2006 में आई फिल्म 'जाने होगा क्या' में गाने गाए थे। इसके बाद 12 साल से वो फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं। इस वजह से बना ली बॉलीवुड से दूरी…

कभी लगातार हिट रोमांटिक गाने देने वाली अनुराधा पौडवाल अब सिर्फ भक्ति गीत ही गाती हैं। प्लेबैक सिंगिंग क्यों छोड़ दी, इस सवाल पर उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- "मैंने अब फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया है। इसकी वजह फिल्मों का बदला स्वरूप है। पहले म्यूजिक ओरिएंटेड फिल्में बनती थीं। म्यूजिक फिल्मों की आत्मा होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब गानों के बोल और म्यूजिक पहले जैसे मीठे नहीं होते। मुझे अब वो आनंद भक्ति गीतों में मिलता है।"

ऐसे ढलान पर आया अनुराधा का करियर…
अनुराधा जब अपने करियर के पीक पर थीं, तो उन्होंने घोषणा की कि वो अब सिर्फ गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरिज के लिए ही गाएंगी। इसका सीधा फायदा उस दौर की अलका याग्निक और दूसरी सिंगर्स को मिला। जैसे ही अनुराधा ने फिल्मों को छोड़ डिवोशनल सॉन्ग गाने शुरू किए उनका करियर ढलान पर आने लगा। करीब 5 साल तक अनुराधा ने किसी भी फिल्म या दूसरी म्यूजिक कंपनी के लिए कोई गाना नहीं गाया। गुलशन कुमार की मौत के बाद तो उन्होंने लगभग फिल्मी गाने गाना छोड़ ही ‌दिए।

गुलशन कुमार के साथ जुड़ा था नाम…
अनुराधा पौडवाल ने न सिर्फ बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिग की, बल्कि भजन गायिकी में भी नाम कमाया। अनुराधा की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी, जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और खुद भी एक म्यूजिक कंपोजर थे। दोनों के दो बच्चे हैं आदित्य और कविता पौडवाल। कहा जाता है कि अरुण पौडवाल की असमय मौत हो जाने के बाद अनुराधा और गुलशन कुमार के बीच अफेयर हो गया था। अनुराधा ने करीब 10 साल से ज्यादा समय तक टी-सीरीज के लिए काम किया। अनुराधा ने बॉलीवुड गानों और भजनों के अलावा पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया और नेपाली भाषा में भी गाने गाए हैं।

जीते 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड…
अनुराधा पौडवाल को फिल्म 'आशिकी', 'दिल है कि मानता नहीं' और 'बेटा' के लिए तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले। उन्हें अगला लता मंगेशकर कहा जाने लगा था। यहां तक कि म्यूजिक कंपोजर ओपी नैयर ने कहा था- लता अब खत्म, अनुराधा ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है। अनुराधा लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन हैं। यहां तक कि वो अपनी सिंगिग की प्रैक्टिस भी लता जी को सुनते हुए ही करती थीं।

कभी नहीं ली गाने की ट्रेनिंग…
अनुराधा इंडियन म्यूजिक को बहुत ही अच्छी तरह से पेश करती थीं। हालांकि, उन्होंने कभी भी क्लासिकल सिंगिंग की ट्रेनिंग नहीं ली थी। अनुराधा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने क्लासिकल सिंगिंग की बहुत कोशिश की, लेकिन उनसे ये हुआ नहीं। बता दें कि अनुराधा की बेटी कविता पौडवाल भी सिंगर हैं और उन्होंने कई भजन गाए हैं।

अनुराधा के फेमस गाने…
'तू मेरा हीरो है…' (हीरो), 'कह दो कि तुम हो मेरी वरना…' (तेजाब), 'तेरा नाम लिया तुझे याद किया…' (राम लखन), 'नजर के सामने…' (आशिकी), मुझे नींद न आए…' (दिल), 'दिल है कि मानता नहीं…' (दिल है कि मानता नहीं), 'बहुत प्यार करते हैं…' (साजन), 'धक-धक करने लगा…' (बेटा) सहित कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी। उनकी पहली सोलो सिंगिग मूवी हेमा मालिनी और शशि कपूर की 'आप बीती' थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Famous Singer Anuradha Paudwal Birthday and her life interesting facts