वॉशिंगटन. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में खुलासा किया कि पिछले महीने हैकर्स ने 2.9 करोड़ यूजर्स के फेसबुक अकाउंट में सेंध लगाई। साथ ही, डेटा भी चोरी कर लिया। फेसबुक ने यह रिपोर्ट 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट हैक होने का खुलासा होने के बाद जारी की।
-
फेसबुक ने सितंबर में कहा था कि हैकर्स ने 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट को हैक करने की कोशिश की। इसके बाद कंपनी से प्रभावित हुए एफबी अकाउंट्स की डिटेल मांगी गई थी।
-
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने करीब 1.5 करोड़ यूजर्स के नाम और कॉन्टैक्ट डिटेल्स चोरी की हैं। इसके अलावा 1.4 करोड़ यूजर के नाम और कॉन्टैक्ट के अलावा उनकी प्रोफाइल से जुड़ी जानकारियां भी हैक की गई हैं।
-
एफबी के मुताबिक, हैकर्स नेयूजर्स का यूजरनेम, लिंग, भाषा, रिलेशनशिप, धर्म, जन्मदिन, एजुकेशन और आखिरी 10 जगह पर जाने की डिटेल्स भी चोरी कीं।
-
कंपनी ने अपने पोस्ट में बताया, ‘‘एफबीआई इस मामले की जांच कर रही है। हम उसका सहयोग कर रहे हैं। पिछले महीने 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद कंपनी ने ‘व्यू एज’ फीचर हटा लिया।’’
-
कंपनी का कहना है कि हैकर्स ने ‘व्यू एज’ फीचर के जरिए फेसबुक ऐक्सेस टोकन चोरी किए थे। इनके जरिए हैकर्स ने दूसरों के अकाउंट हैक करके डेटा चोरी किया था।