सौरभ ने जीता स्वर्ण, 10 मीटर एयर पिस्टल में बने चैम्पियन

0
288

ब्यूनस आयर्स. शूटर सौरभ चौधरी ने बुधवार को तीसरे यूथ ओलिंपिक गेम्स में भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 16 साल के सौरभ 244.2 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। वे दूसरे स्थान पर रहे कोरिया के सुंग युन्हो से 7.5 अंक आगे रहे। सौरभ ने अपने अंतिम 21 शॉट में से 19 में 10 से अधिक अंक बनाए।

सुंग ने 236.7 अंक के साथ रजत जीता। स्विट्जरलैंड के सोलारी जेसन को कांस्य पदक मिला। सौरभ क्वालिफाइंग राउंड में भी 580 अंक बनाकर टॉप पर रहे थे। उन्होंने इसके पहले एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Youth Olympic Games: Saurabh Chaudhary Wins Gold Medal