पटना, सनाउल हक़ चंचल-
सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव देश के युवाओं का पसंदीदा चेहरा बनते जा रहे थे। इनकी बढ़ती लोकप्रियता से परेशान केंद्र की भाजपा सरकार इन्हें फंसा रही है। वे जिला अतिथिगृह में 27 अगस्त को पटना में आयोजित भाजपा भगाओ, देश बचाओं रैली को लेकर युवा राजद की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुये कहा कि उनके कंधे पर देश का भविष्य है। लेकिन विगत लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने उनकी बेरोजगारी दूर करने का सब्जबाग दिखाया था। उन्हें लुभाने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके से दिग्भ्रमित करने का अपराध किया। केंद्र में जब सरकार बनी, नौकरी पर ही रोक लगा दी, जबकि बिहार सरकार का नौकरी देने का सिलसिला जारी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि देश गंभीर परिस्थिति से गुजर रहा है। कहा हिटलर जैसे कुशासक के पैरोकार आमलोगों के खाने-पीने, उनके रहन-सहन तक भी तय करने पर उतारू हैं। लालू यादव ने 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली का आयोजन किया है जिसमें भाजपा को देश से भगाने के लिए शंखनाद होगा। अध्यक्षता युवा अध्यक्ष अमरेश राय ने की। मौके पर पर्यवेक्षक नीरज सहनी, रामचंद्र निषाद, प्रो. राजेंद्र भगत, सत्यविंद पासवान आदि ने भी संबोधित किया।