नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सभागार में 5वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।जिलाधिकारी प्रणव कुमार और प्रशिक्षु आईएएस अंशु कुमार को सॉल प्रदान करके उनका स्वागत किया गया। उसके बाद दी प प्रजवलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मौके पर लेख व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र और छात्राओं को जिलाधिकारी प्रणव कुमार, एसडीओ विद्युत, प्रशिक्षु आईएएस अंशु कुमार के द्वारा सभी बच्चों को सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र) और गिफ्ट प्रदान किया गया। मौके पर संस्कृतिक और देशभक्ती कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली से संबंधित 1127 गांव है जिला में और लगभग 700 घरों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है। आने वाले समय में सभी घरों में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी जो बिहार सरकार नीतीश कुमार का सात निश्चय योजना के अंतर्गत आता है।एक समय था जब बिजली कभी-कभी ही नजर आया करती थी और एक समय आज है जो निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन बिजली विभाग को भी चाहिए कि वह समय से।उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाए क्योंकि उपभोक्ताओं को विभाग के टेक्निकल परेशानी से कोई मतलब नही है।
नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सभागार में 5वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया
समस्तीपुर: ब्रजेश / पंकज की रिपोर्ट :- समस्तीपुर: