विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ दोहरे शतक के साथ अपना 51वां इंटरनेशनल शतक ठोका. अभी तक सबसे अधिक इंटरनेशनल शतक सचिन तेंदुलकर (100) के नाम हैं. विराट ने नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ 267 गेंदों पर 17 चौकों और दो छक्कों की सहायता से 213 रन की मैराथन पारी खेली. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सर्वोच्च निजी स्कोर है. उन्होंने दिसंबर 2016 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन के रूप में अपनी सर्वोच्च पारी खेली थी.
धमाकेदार रहा कप्तान कोहली के लिए साल 2017
बतौर बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद सफल रहा. पूरे करियर को देखते हुए तुलना की जाए तो इस साल उन्होंने सबसे ज़्यादा शतक जड़े.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में आंकड़ों की बात करें तो कप्तान कोहली सबसे आगे दिखाई देते हैं. इस साल उन्होंने एक नहीं बल्कि कई करिश्माई रिकॉर्ड तोड़करअपना झंडा गाड़ा. श्रीलंका के खिलाफ साल की आखिरी सीरीज़ में भी वो जमकर खेल रहे हैं. एक साल में सबसे शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने अभी तक के सभी भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2312 रन बनाकर उन्होंने सौरव गांगुली के 2059 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.
60 के औसत से खेले पूरे साल
कोहली ने पूरे साल 44 मैचों की 49 पारियां खेलीं. इनमें उन्होंने 60.84 के औसत से 2312 रन अपने नाम किए. सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो उन्होंने 204 रन बनाए. शतकों के लिहाज़ से भी कोहली के लिए ये पूरा साल धमाकेदार गुज़रा. उन्होंने एक साल 9 शतक और 9 अर्धशतक अपने नाम किए. पूरे साल में वो 5 बार मैन ऑफ द मैच और 2 बार मैन ऑफ द सीरीज़ रहे. जबकि पूरे करियर में 40 बार ऐसे मौके आए जब कप्तान कोहली मैन ऑफ द मैच रहे.
श्रीलंका के खिलाफ हमेशा चला बल्ला
वैसे तो कोहली ने हर टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हमेशा उनका बल्ला चला है. श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेली 61 पारियों में उन्होंने 59.34 के औसत के साथ कुल 2967 रन बनाए. इन पारियों में उन्होंने 11 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े. वो श्रीलंका के खिलाफ 7 बार मैन ऑफ द मैच और 16 बार मैन ऑफ द सीरीज़ रहे.